कुशलगढ प्रचंड गर्मी में लोगों को सूखे कंठ की* *प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म पुण्य नहीं बबलू भाई मईडा

 *कुशलगढ प्रचंड गर्मी में लोगों को सूखे कंठ की* *प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म पुण्य नहीं बबलू भाई मईडा




*

*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*


बुधवार को शहीद भगत सिंह बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा एटीएम वाटर प्याऊ के उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए *नपा अध्यक्ष बबलू भाई मईडा* कहां की प्रचंड गर्मी में लोगों को सूखे कंठ की प्यास बुझाने से बड़ा कोई धर्म पुण्य नहीं है पालिका द्वारा ठंडा पेयजल यह वाटर एटीएम के माध्यम से आज प्याऊ का उद्घाटन किया जा रहा है जहां मात्र ₹₹5 में में 10 लीटर पानी प्राप्त कर पाएंगे 

इस अवसर पर *नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि पालिका द्वारा एटीएम प्याऊ का प्रारंभ का उद्देश्य है कि ठंडा शुद्ध और पेयजल इस एटीएम प्याऊ के माध्यम से मिल पाएगा में₹10 में 20 लीटर पानी उपलब्ध हो पाएगा हमारी सोच है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर और भी एटीएम प्याऊ लगाकर जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे

इस अवसर पर वार्ड *पार्षद नरेश गादिया* ने कहा कि शहीद भगत सिंह बस स्टैंड पर जहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं उन्हें पालिका द्वारा सस्ता सुलभ को शुद्ध पानी प्राप्त होगा यह एटीएम आरो का पानी स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा है यह पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा ₹5 में 10 लीटर पानी मिलेगा जहां दुकानदारों को आवासी करो को और यहां के यात्रियों को भी बहुत लाभ मिलेगा

*जिला योजना समिति के सदस्य वरिष्ठ पार्षद रजनीकांत खबरिया* ने कहा कि पालिका द्वारा ठंडे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अच्छा प्रयास है और इस प्रकार के जनहित के कार्य जनता के हितों के लिए करना चाहिए

उद्घाटन समारोह में *पार्षद महावीर कोठारी महेंद्र शाह संजय चौहान*

 खुशपाल सिंह राठौड़ सरमेदर सिंह राठौड़ राज सिंह राठौड़ कमलेश टेलर दिलीप टेलर मनीष भाई मईडा रेखा मीणा हरेंद्र सिंह पवार पहला सिंह राठौड़ नेहा सोनी चेतन प्रजापत प्रकाश भाई कैलाश जोशीआदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ