गांव गणराज्य सम्मेलन पैसा कानून आदिवासियों के लिए वरदान






 गांव गणराज्य सम्मेलन

पैसा कानून आदिवासियों के लिए वरदान 


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ*

कुशलगढ़-  5 मार्च वागड़ मजदूर किसान संगठन के तत्वाधान में पुलिस थाने के सामने राजेन्द्र वाटिका में गांव गणराज्य सम्मेलन सज्जनगढ़ प्रधान रामचन्द्र डिंडोर के आतिथ्य में हुआ। सम्मेलन में कुशलगढ़ एवं सज्जनगढ़ ब्लॉक के सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल हुए। सम्मेलन में संगठन ब्लॉक समन्वयक रमेश नागदा ने वागड़ मजदूर किसान संगठन की उपलब्धियों ओर पैसा कानून और गांव सभा की 11 शक्तियों के बारे में जानकारी दी गयी। प्रधान डिंडोर ने कहा कि पैसा कानून आदिवासी क्षेत्र के लिए वरदान है। जिस प्रकार हमारे पूर्वज एक दूसरे का सहयोग कर विवादों का निपटारा गांव में ही बैठकर निपटाते थे आज हमे फिर उसी परिपाटी को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज मे व्याप्त बुराइयों ओर कुरीतियों को समाप्त करने के लिए संगठित होने की आव्हान किया। सम्मेलन में प्रतिध्वनि संस्थान निदेशक डॉ निधि जैन ने क्षेत्र से महिलाओ के पलायन रोकने के लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार से जोड़ने  का प्रयास करने की बात कही।सम्मेलन में भुरजी मईड़ा, बहादुर गरासिया मोहन मईड़ा ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में संतोष डोडियार, लकिता, ललिता,ओर आजीविका ब्यूरो की सदस्यों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर अनिता मच्छार ओर बहादुर सिंह गरासिया को नया सयोंजक बनाया गया। आभार शंभु सिंह डाबी ने माना।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र