अंग्रेजी ग्रामर की पुस्तक ‘लर्न ग्रामर इंग्लिश विथ मैजिक ट्रिक्स' का हुआ विमोचन*










 *अंग्रेजी ग्रामर की पुस्तक ‘लर्न ग्रामर इंग्लिश विथ मैजिक ट्रिक्स' का हुआ विमोचन*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ✍🏽**

शिक्षक धर्मेश जानी की अंग्रेजी ग्रामर से जुड़ी पुस्तक *" लर्न ग्रामर इंग्लिश विथ मैजिक ट्रिक्स"* का गुरुवार को विमोचन किया गया।मां भारती महाविद्यालय कुशलगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंभुलाल नायक,अध्यक्ष कर्णीसिह राठौड़ मां भारती महाविद्यालय के निर्देशक, विशिष्ठ अतिथि भीमजी सुरावत प्राचार्य राउमावि कुशलगढ़, हसमुख लाल सेठ शेठ एजुकेशन, प्रशांत नाहटा महावीर पब्लिक स्कूल के निर्देशक, हरीशचन्द्र जानी सेवा निवृत्त शिक्षक, डॉ निधी जैन प्रतिध्वनि संस्थान आदि ने संबोधित एवं विमोचन किया। पुस्तक के लेखक धर्मेश जानी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि पुस्तक ‘लर्न ग्रामर इंग्लिश विथ मैजिक ट्रिक्स' में अंग्रेजी ग्रामर को सरलता और रोचकता के साथ प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक प्राइमरी कक्षा के छात्रों से लेकर दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी अंग्रेजी ग्रामर की चुनौतियों और कठिनाईयों को समझने में कारगर सिद्ध होगी। पुस्तक में कई स्थानों पर चित्रों के माध्यम से अंग्रेजी ग्रामर की जटिलता को आसान भाषा और वाक्यों के साथ समझाया गया है। उन्हें उम्मीद है कि अंग्रेजी भाषा में रुचि रखने वालों और इसे सीखने वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक उपयोगी सिद्ध होगी।इससे पहले विमोचन कार्यक्रम में सीए प्रतीक जैन,महेश जोशी,रमेश जी यादव जीनियस पब्लिक स्कूल, हसमुख लाल जोशी,सम्राट झाला आइडियल पब्लिक स्कूल, राष्ट्रीय शिक्षक संघ से दिग्पाल सिंह राठौड़, अंसार अहमद पठान,विनोद सोनी,प्रदीप

महोदिया,अभय पंचोली,सीमा जानी, समीक्षा जैन, प्राची आचार्य,निलेश जैन,मनोहर कावड़िया, खुश्बू जानी पत्रकार अरुण जोशी,

पत्रकार सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ