भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ संगठन की बैठक आज नांग नाथ महादेव मंदिर कुशलगढ़ में आयोजित हुई

 कुशलगढ़ 29 मार्च


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

*भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ संगठन की बैठक आज नांग नाथ महादेव मंदिर कुशलगढ़ में आयोजित हुई



जिसमें दिनांक 2 अप्रैल को कुशलगढ़ टाऊन हॉल टिमेडा बस स्टैंड पर भारतीय नव वर्ष का कार्यक्रम व शोभा यात्रा मैं भाग लेने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक को पाबंद किया गया और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए एवं समर्पण निधि जमा करने के लिए तथा पन्ना प्रमुख बनाने के लिए जोर दिया गया इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर पंचायत समिति कुशलगढ़ के प्रधान कानहिंग रावत* ने कहा कि आज से 2074 वर्ष पूर्व भारत में एक बहुत ही पवित्र राजा हुए थे उनका नाम महाराजा विक्रमादित्य महाराजा विक्रमादित्य नाम पर ही आज भारतीय वर्ष का नाम विक्रम वर्ष रखा गया था यह वर्ष विक्रम वर्ष 2074 महाराजा विक्रम से पूर्व वर्ष भगवान कृष्ण के नाम पर था इस प्रकार या 5118 वर्ष होगया



 मंडल अध्यक्ष प्रताप लबाना महामंत्री राकेश खड़िया पंचायत समिति सदस्य सुभाष डामोर सरपंच रमणलाल राणा शक्ति केंद्र प्रभारी भावजी भाई भीमा भाई प्रकाश दिलीप डामोर*नारायणी देवी किंका बेन जागु भाई कल्लू भाई बहादुर भाई बापूलाल कड़वा भाई पुजालाल चत्तरसिंह नाथा भाई आदि उपस्थित रहे यह जानकारी महामंत्री राकेश खड़िया ने दी।*

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र