**कुशलगढ़
*विद्यालय के बच्चों को बहुमुखी* *प्रतिभा शाली बनाने के लिए कार्य करें रावत*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
रा.उ.मा.वि.डूंगरीपाडा में वार्षिकोत्सव "पहल" 2022 कुशलगढ समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान कानहींग रावत ने कहा कि बच्चों का बहुमुखी प्रतिभा शाली बनाने के लिए शिक्षकों का साथ विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों के तालमेल से उनके जीवन का सफलतम निर्णय होता है
रावत ने कहा कि मुझे आशा है कि हम ऐसे संकल्प लें और अपने बच्चों को कामयाबी का रास्ता खोलें
अध्यक्ष दीनेश गरासिया विशिष्ट अतिथि विजयसिंह खडिया, ने कहा कि बच्चों की शिक्षा का कार्य आज हमारे विद्यालय में
अध्यापक बेकूफी शेक करा रहे हैं मगर बच्चों का कभी कहीं न कहीं अभिभावक से हिम्मत और हौसले की जरूरत होती
प्रेमचंद रावत, संगीता रावत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व कक्षा बारहवीं की विदाई व विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया... कार्यक्रम को प्रधान कानहींग रावत ने सम्बोधित किया व विद्यालय चार दिवारी के लिये पांच लाख रू की घोषणा की, विजयसिंह खडिया और एडवोकेट प्रेमचंद रावत ने भी सम्बोधित किया व सभी ने छात्रों को शिक्षा व संस्कारों का उपयोग कर अपना व समाज का नाम रोशन करें, कार्यक्रम का संचालन विजयसिंह खडिया ने माना... व कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ व बडी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे