जयपुर राजस्थान संवाद परिवाद संख्या 711 /14 राजस्थान संवाद आरटीआई के दायरे में राजस्थान सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त श्री डी बी गुप्ता ने सालों से लंबित पड़ी राजस्थान संवाद की अपील परिवाद पर सूचना आयोग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं राजस्थान संवाद की ओर से उपस्थित तारीख पेशी पर श्री अरुण जोशी /घनश्याम व्यास की उपस्थिति में दी अंतिम तारीख मई में फैसला होगा । मुख्य सूचना आयुक्त ने श्री अरुण जोशी एवं श्री घनश्याम व्यास को यह भी अवगत कराया या तो आप राजस्थान संवाद में लोक सूचना अधिकारी नियुक्त करें आपने अभी तक सूचना आयोग के निर्णय की पालना नहीं की है आपको राजस्थान हाई कोर्ट से आपकी रिटपीटीशन पर सूचना आयोग के फैसले पर कोई स्टे नहीं मिला है । आज की डेट में सूचना आयोग का निर्णय ही स्टैंड कर रहा है इसलिए आप सूचना बिंदुवार उपलब्ध करवाएं अन्यथा मुझे माननीय मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता करनी पड़ेगी। क्योकि राजस्थान संवाद के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री महोदय है यह राज्य सरकार का उपक्रम है राजस्थान संवाद सूचना आयोग के फैसले की पालना नही करने पर मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता करेंगे संवाद पर जुर्माना शाषित। मुख्य सूचना आयुक्त ने दी चेतावनी मई में होगा फैसला सूचना नहीं देने पर मई में करेंगे जुर्माना शासित!
मुख्य सूचना आयुक्त ने दी चेतावनी मई में होगा फैसला सूचना नहीं देने पर मई में करेंगे जुर्माना शासित!