चोमू आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशंसा पत्र वह एक छाता देकर सम्मानित किया

 महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. 

चौमू. ग्राम मोरीजा स्थित चौमू बाग में बुधवार को स्टार फाउंडेशन के तत्वाधान में सड़क मार चौमूं उपखंड की 103 आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र और छाता देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएम सलाहकार निरंजन आर्य,दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र चौधरी, पीसीसी सचिव बालेंदु सिंह,गोविन्दगढ़ डिप्टी राजेश ढाका जी और सामोद थाना इंचार्ज पूजा पूनिया सहित कई लोग मोजूद रहे. अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्ष्मणी कुमारी ने सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पत्र और छाता देकर सम्मानित किया.इस दौरान फाग महोत्सव का भी आयोजन रखा गया. कई सजीव झांकियों की झलकियां भी देखने को मिली. राधा कृष्ण की झांकी पर फूलों की बारिश की गई. इस मनोरम दृश्य को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया तो वहीं, CM के सलाहकार निरंजन आर्य ने भी इस कार्यक्रम तारीफ की. निरंजन आर्य ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जो काम किया वह मैंने सीएस रहते हुए खुद ने देखा. मैं सोचता हूं कि इन महिलाओं का सम्मान करने से इनका निश्चित हौसला अफजाई होगा. कार्यक्रम  आयोजन  के रुक्ष्मणी कुमारी की दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह ने तारीफ की. वहीं, पीसीसी सचिव बालेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम की तारीफ की और उन्होंने कहा कि महिलाओं का हर दिन सम्मान होना चाहिए. रुक्ष्मणी कुमारी ने कहा कोविड के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के दौरान अपने घर को छोड़कर लोगों की सेवा की है.
टिप्पणियाँ