ग्राम पंचायत देवथला उपसरपंच एवं वार्डपंच के खिलाफ मोर्चा पीड़िता ने प्रधान एवं पुलिस थाना प्रभारी गोविंदगढ़ निष्पक्ष जांच की गुहार

 ग्राम पंचायत देवथला उपसरपंच एवं वार्डपंच के खिलाफ मोर्चा


पीड़िता ने प्रधान एवं पुलिस थाना प्रभारी गोविंदगढ़ निष्पक्ष जांच की गुहार







देवथला उपसरपंच एवं वार्डपंच के द्वारा पीड़िता के खिलाफ झूठी शिकायतें करके मानसिक करने का आरोप


उपसरपंच एवं वार्डपंच के द्वारा पीड़िता के पुश्तैनी बाड़ा को लावारिस बताने का मामला




पीड़िता विमला देवी ने इस मामले मे निष्पक्ष जांच की मांग


गोविंदगढ़ पंचायत समिति के देवथला गांव का है मामला


चौमू.ग्राम देवथला स्थित ब्राह्मण मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपनी पैतृक भूखंड मे ग्राम पंचायत ने नल कनेक्शन की एनओसी देने पर उपसरपंच एवं वार्डपंच के द्वारा उक्त पैतृक भूखंड को लावारिस बताकर झूठी शिकायतें करने के मामले मे  पंचायत समिति प्रधान एवं पुलिस थाना प्रभारी शिकायत का निष्पक्ष जांच की मांग की जानकारी के अनुसार ग्राम देवथला स्थित ब्राह्मण मोहल्ला निवासी विमला देवी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मेरा परिवार पैतृक भूखंड पर निवास कर रहा है उक्त भूखंड के लिए ग्राम पंचायत में पट्टे के लिए आवेदन कर रखा है मेरे भूखंड में नल कनेक्शन ले रखा है एवं भूखंड में ट्रेन सेट का घर बना रखा है और चारों तरफ तारबंदी करके गेट लगा रखा है पशुओं के लिए पशुपालन बड़ा एवं पशुचारा घर बना रखा है लेकिन इसके बावजूद मेरे खिलाफ ग्राम पंचायत उपसरपंच सांवरमल वर्मा एवं वार्डपंच विकास मीणा के द्वारा मेरे पुश्तैनी भूखंड को लावारिस बताकर झूठी शिकायतें करके परेशान कर रहे हैं पीड़िता ने उपसरपंच एवं वार्डपंच पर भूखंड पट्टे बनाने के लिए 1लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गोविंदगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने बताया ग्राम पंचायत देवथाला मे एक महिला अपने भूखंड को लावारिस बताकर झूठी शिकायत करने वाले उपसरपंच वार्डपंच के खिलाफ शिकायत की है मामले की जांचकरवा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र