*कुशलगढ जल मिशन अभियान के तहत शपथ दिलाई गई* *ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
*जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण अधिशासी अभियंता अभय धाकड़ ने*
कहा कि राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन अभियान के तहत राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर दीत्तीय पुरस्कार राजस्थान में प्रथम स्थान पुरस्कार देकर
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को में सम्मानित किया
गया यह हमारे लिए गौरव की बात है
धाकड़ ने कहा कि वास्तव में जल शक्ति मिशन जिसे जल जीवन मिशन कहा जाता है इसका विजन सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है बल्कि विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा मोमेंट है जल जीवन मिशन को अधिक सशक्त अधिक पारदर्शिता बनाने के लिए हाल ही में कई और कदम उठाए गए
बताया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीम ने राजस्थानी ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए पिछले 6 से 8 माह में राज्य स्तरीय योजना सुकृति समिति की बैठकों के माध्यम से पुरस्कृत जारी करने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन का बड़ी संख्या में विलेज एक्शन प्लान तैयार किए हैं उनका अनुमोदन करने के लिए कार्यों की सराहना की गई है जल जीवन मिशन के कार्यों का फील्ड में जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम ने अवलोकन किया था इसका परिणाम है आज हम देश में दूसरे स्थान पर अवार्ड प्राप्त कर रहे हैं
प्रत्येक कर्मचारी को शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर कार्यवाहक विकास अधिकारी वालसिंह राणा भाई सुनील शाह प्रीतेश कोठारी संजय सेठ योगेश द्विवेदी योगेश प्रजापति प्रदीप लगाना कनिष्ठ अभियंता मेश्राम विनोद भामु ईश्वरलाल नितेश आदि ने विचार व्यक्त किए