जिला प्रशासन के ऑपरेशन संबल से मिलेगा पेन्शन एवं पालनहार योजना के वंचित पात्र व्यक्तियों को आत्मबल- जिला कलक्टर

 जिला कलक्टर ने की प्रेस वार्ता


जिला प्रशासन के ऑपरेशन संबल से मिलेगा पेन्शन एवं पालनहार योजना के वंचित पात्र व्यक्तियों को आत्मबल- जिला कलक्टर






जयपुर, 24 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा ‘ऑपरेषन संबल-2022 अभियान‘ चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जयपुर जिले में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेन्शन व पालनहार योजना से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित करते हुये ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाया जाकर समयबद्ध स्वीकृति जारी करते हुये लाभान्वित किया जाना है।

जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में बताया कि इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एवं जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मास्टर ट्रैनर लगाये गये है। इसके साथ ही इस अभियान के तहत प्रशिक्षित कार्यशाला 15 मार्च तक आयोजित की जा चुकी है। वंचित रहे पात्र व्यक्तियों का पेन्षन एवं पालनहार योजना के अन्तर्गत आवेदन एवं स्वीकृति हेतु 30 अप्रैल तक लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान की सफल क्रियान्विति के लिये नगर निगम क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है।

सर्वे हेतु निर्वाचन क्षेत्र में भागवार क्षेत्र को इकाई बनाई गई है। सर्वे कार्य हेतु बीएलओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पटवारी, कार्यालय सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी में से किन्ही दो सदस्यों को सर्वे दलों में शामिल किया गया है। पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक 10 सर्वे दलों पर एक पर्यवेक्षण अधिकारी राजस्व, कृषि, शिक्षा, नगर पालिका व अन्य विभागों के होंगे। निगरानी कार्य हेतु 5 पर्यवेक्षकों पर 1 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के समूहों पर 1 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी द्वारा कार्य किया जावेगा।

जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं गुड टच बेड टच जैसे संवेदनशील विषय किशोरी बालिकाओं, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा का अभिन्न अंग है। जिला प्रशासन इस संवेदनशील विषय पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जागरूक करने के उदे्ष्य से ‘चुप्पी तोड़ो सयानी बनो‘ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापिकाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं गुड टच बेड टच जैसे संवेदनशील विषय पर विशेषज्ञ (Resource Preson) के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। इसके लिये 14 मार्च से 16 मार्च तीन दिवसीय कार्यशाला में अब तक जयपुर जिले की विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 2300 से अधिक अध्यापिकाओं को विशेषज्ञों के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है। द्वितीय चरण के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12वीं तक की चयनित छात्राओं को हाईजीन एम्बेसेडर नियुक्त किया जायेगा। जिनके द्वारा विद्यालय की अन्य छात्राओं को इस विषय के संबंध में जागरूक किया जायेगा।

टिप्पणियाँ