काबुल, बूंदी में नशामुक्ति का संकल्प।

 काबुल, बूंदी में नशामुक्ति का संकल्प।


नशामुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने काबुल जिला बूंदी में नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से परिवार कि शांति खत्म होती है आर्थिक मानसिक शारीरिक नुकसान होता है दुर्घटनाएं होती है इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करे कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री रामलाल मीणा पूर्व जिलाध्यक्ष मीणा समाज ने की छात्रों ने भगवान शिव के मंदिर के सामने नशे से दूर रहने की शपथ ली इस अवसर पर छगनलाल मीणा बनेडिया ,रामकरण मीणा, भोलाशंकर फौजी,सूरजमल मीणा,रमेशचंद मीणा सहित काफी संख्या में उपस्थित लोगो ने होली के अवसर पर नशामुक्ति का संकल्प लिया

टिप्पणियाँ