कुशलगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव गोवा पुरस्कार वितरणसमारोह आयोजितकिया गया*

 *कुशलगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव गोवा पुरस्कार वितरणसमारोह आयोजितकिया गया* 














*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश जनजाति आयोग उपाध्यक्ष

*क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया*

 ने कहा कि बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा शाली बनाने के लिए शिक्षकों का साथ विद्यार्थी के माता-पिता और शिक्षकों के तालमेल से उनके जीवन का सफलतम निर्माण होगा

खड़िया ने कहा कि मुझे आशा है कि हम ऐसे संकल्प लेंगे और अपने बच्चों के कामयाबी का रास्ता खोलेंगे

समारोह के *अध्यक्षता नगर पालिका उपाध्यक्ष नीतेश बैरागी* ने 

बच्चों की शिक्षा का कार्य आज हमारे विद्यालय के अध्यापक बेकूफी से करा रहे हैं मगर बच्चों का भी कहीं ना कहीं अभिभावक से हिम्मत और हौसले की जरूरत होती है शिक्षक एक विचार देता है सफलता का सूत्र देता है उच्च विचार कोशिश करें और उसे हरा भरा कर मां-बाप का कर्तव्य होता है उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई विद्यार्थी पढ़ाई में औसत अंको से पास हो परंतु मगर उन्हें संस्कार और आदर्शों का सहारा मिल जाए तो वह कामयाबी नया इतिहास लिख सकता है


*संस्था प्रधान भीम जी सुरावत* कहां की वार्षिक उत्सव विद्यालय का एक आवश्यक पहलू है छात्र अभिभावकों तथा अध्यापकों के मिलने का एक पावन अवसर है विद्यालय की उन्नति तथा उतार-चढ़ाव का परिचायक है छात्रों के मन मानस में एक नवीन उत्साह और उल्लास को पड़ने वाला है तथा मस्तिष्क को तरोताजा बनाने का सर्वोत्तम साधन है

विशेष अतिथि तहसीलदार नितिन मेरावत सीबीईओ सब्बू लाल रावत वरिष्ठ वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया जनपद विजय सिंह खड़िया शिक्षाविद इच्छा शंकर जोशी नगर पालिका पार्षद दिनेश परिहार *महेंद्र सिंह परमार के एल डोडियार डॉ गिरीश भाभोर *डॉक्टर खीमानसिंह तरुण जोशी सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ