कुशलगढ़, अज्ञात कारणों से लगी आग ने गदूरे लोहार दिनेश लोहार की*आग से *झोपड़ी के साथ खाने पीने के खाद्य व अन्य सामग्री। और नगदी₹100000 राशि भी जलकर राख

 *कुशलगढ़, अज्ञात कारणों से लगी आग ने गदूरे लोहार दिनेश लोहार की*आग से *झोपड़ी के साथ खाने पीने के खाद्य व अन्य सामग्री। और नगदी₹100000 राशि भी जलकर राख




हो गई* 



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

सूचना मिलते ही *नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी वह नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता व जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया* घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित पक्ष से वार्तालाप कर सहायता की बात कही

इंदिरा कॉलोनी स्थित गुड्डू रे लोहार दिनेश पुत्र कालू विगत 15 वर्षों से सरकारी भूमि के पास लकड़ी का झोपड़ा बनाकर अपने पशुओं के साथ अपने दो बच्चे पत्नी के साथ रहता है 

दिनेश ने बताया कि रात्रि मैं 3:00 बजे लगभग अचानक आग लगी हम बाहर परिवार से सो रहे थे हम लोग घबरा गए वह आग की लपटें तेज हो गई थी हमने हमारे पड़ोसी *कमलेश जी टेलर भूपेंद्र टेलर* को आवाज लगाकर उठाकर बताया तो उन्होंने भी पानी से आग बुझाने का प्रयास किया उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया नगर पालिका फायर ब्रिगेड आया बुझाने का प्रयास भी किया है किंतु अधिकांश सामग्री जलकर नष्ट हो गई थीहै जब तक कि मकान के रखी समस्त खाद्य व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई इसमें की नगदी ₹1लाख रुपैया आग इतनी तेज थी कि घर में रखी अन्य सामग्री भी जिसमें लोहे की पेटियां वह लोहारी उपकरण भी नष्ट हो गए

सूचना मिलने के बाद नगर *पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी जिला योजना समिति के सदस्य नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया* घटनास्थल पहुंचकर दिनेश के परिवारों जनों को आश्वस्त किया कि हम सरकार से मदद दिलाने का प्रयास करेंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र