कुशलगढ़ स्वामी स्वतंत्रानंद महाराज की 111 वे जयंती समारोह महर्षि दयानंद सेवाआश्रम ने मनाया गया*

 *कुशलगढ़ स्वामी स्वतंत्रानंद महाराज की 111 वे जयंती समारोह महर्षि दयानंद सेवाआश्रम ने मनाया गया*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

*समारोह की मुख्य अतिथि जनजाति आयोग उपाध्यक्ष विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि आर्य समाज को उठाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा उन्होंने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरे पति हुर्तिग खड़िया उनके अनुयाई थे स्वामी जी स्वतंत्रानंद ने इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा की जो अलग जगाई उसका परिणाम है कि आज हजारों शिष्य क्षेत्र में विभिन्न विभागों में अपनी सेवा देकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार में शिक्षा मनुष्य के ज्ञान संस्कृति और धार्मिकता आत्म नियंत्रण नैतिक मूल्यों और धारणीय गुणों को प्राप्त करने की मदद करती है

*समारोह के अध्यक्ष आश्रम *संरक्षक आचार्य जीव वर्धन* 

*शास्त्री* ने कहा कि स्वामी जी ने क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई थी उसका परिणाम है कि आज हम उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करें शास्त्री ने कहा कि स्वामी जी कहते थे किशिक्षार्थी में उच्च गुणों और मूल्यों को आपसी प्रेरणाऔर सहयोग से विकसित किया जा सकता है

साथी शिक्षक का कर्तव्य है कि वह शिक्षार्थी को सत्यवादी था संयम सभ्यता आदि गुणों को विकसित करें और उसके शारीरिक और मानसिक विकास पर बल देते

*समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने कहा कि स्वामी स्वतंत्रतानन ने अपना जीवन आदिवास समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया ऐसे महापुरुष को बताए मार्ग परके चलें

स्वामी जी हमेशा कहते थे कि शिक्षार्थी काफी कर्तव्य है कि वह आत्म नियंत्रण संयम मानसिक शांति विचार शीलता परिश्रम और प्रेम भावना तथा शिक्षकों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव विकसित करने का कार्य करें तो हम सफल हो सकते हैं

*कार्यक्रम विशेष अतिथि पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत* ने कहा कि स्वामी स्वतंत्र नानंद वह महापुरुष थे जिन्होंने हमारे इस जनजातिबहुल क्षेत्र में शिक्षा और समर्पण की जो अलख जगाई है इसका परिणाम है कि आज हम हमारे भाई विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य कर रहे हैं स्वामी जी शिक्षा को अधिक महत्व देते थे वह कहते थे कि अच्छे चरित्र का निर्माण शिक्षा के माध्यम से हो सकता है कार्य के लिए समर्पित होना चाहिए *विशेष अतिथि पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह खड़िया* ने कहा कि हमें स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलकर क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य कर समाज का उत्थान करना होगा आश्रम के प्रधान धर्मेंद्र आर्य ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला

समारोह में भाग बांसवाड़ा *सेवा आश्रम के प्रधान शिक्षा अधिकारी पार्थ दामां आर्य समाज बांसवाड़ा के मंत्री शिक्षा अधिकारी जीतमल पंडा

कॉलेज के शिक्षाविद डॉ कल्याण सिंह सिगड़ा डॉ *लक्ष्मण लाल परमार रेसला के अध्यक्ष राकेश पटेल शिक्षामित्र मणिलाल पटेल व्याख्याता राकेश डामोर एडवोकेट धर्मेंद्र* *कंसारा दिलीप शास्त्री अनिल शास्त्री* ने कहा कि तन मन से सहयोग का स्वामी जी के सपनों को साकार करने का आह्वान कियाअपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी जी ने अपना जीवन जनजाति क्षेत्र में अभाव में रहकर स्वामी जी ने क्षेत्र के शिक्षा में क्षेत्र में हमारे विद्यार्थियों को को समाज को ऊंचा उठाने का जो कार्य किया है वह हमारे जीवन में सदैव प्रेरणादाई रहेंगे सांवर व संचालन दिनेश चंद्र खड़िया ने किया अंत में आभार प्रदर्शन मंत्री भरत सिंह डिंडोर ने किया

टिप्पणियाँ