बाबा साहब की 131 वी जयंती

 ग्राम नयावास में रामदेव जी के मंदिर परिसर में स्थापित बाबा साहब प्रतिमा पर बाबा साहब की  131 वी जयंती ग्राम पंचायत ढाणी नागान के सरपंच श्रीमान राजेंद्र प्रसाद जी कुमावत (राजू मालना) के आतिथ्य में सभी ग्राम वासियों के साथ हरसौउल्लास के साथ मनाई गई एवं माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष पर ढाणी नागान के पूर्व सरपंच श्रीमान माल सिंह जी मनोहर, श्रीमान मनोज कुमार जी कुमावत, (उपसरपंच) ढाणी नागान राकेश खोवाल, ईश्वर जी सांडेल, मांगीलाल जी बासनिवाल, महेश जी मालना, राजेश कुमार बल, रतन लाल वर्मा, भंवर लाल जी बल, आदि लोगों के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया और साथ ही सभी ग्राम वासियों द्वारा बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया गया बाबा साहब ने हर जाति वर्ग वंचित शोषित वर्ग, महिला उत्पीड़न को दूर करने एवम इन सबको समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपने संपूर्ण जीवन को समर्पित किया आज बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष पर हर जाति वर्ग के लोगो ने बाबा साहब के आदर्शों के अनुरूप एकजुट रहने का संदेश दिया ढाणी नागान के सरपंच श्रीमान राजेंद्र प्रसाद जी कुमावत ने आज जयंती के उपलक्ष पर सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द बाबा साहब की प्रतिमा के चारों ओर चारदीवारी और छत का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा उन्होंने ग्रामवासियों को संदेश दिया कि बिना किसी जातिगत


भेदभाव के हम सबको मिलकर बाबा साहब के आदर्शों पर चलना है मैं राकेश खोवाल सभी ग्राम वासियों की ओर से  ढाणी नागान सरपंच राजेंद्र प्रसाद कुमावत जी एवं पूर्व सरपंच श्रीमान माल सिंह जी मनोहर को सभी ग्राम वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं उनका आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर आज बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष पर हम सब के बीच पधारे और अपना कीमती समय हम सब को दिया सभी ग्राम वासियों को बाबा साहब की 131 वी जयंती की मेरी ओर से ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

टिप्पणियाँ