*कुशलगढ़ भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जन्म जयंती का आयोजन बड़े उल्लास के साथ मनाया गया*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
संत रविदास मंदिर प्रांगण में समस्त समाज जनों द्वारा आयोजित किया गया इसमें महिलाओं एवं पुरुषों ने विशेष नीले रंग की पोशाक में अनुशासित रूप से गाजों बाजों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पिपली चौराहा पर नगर *पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा एवं नितेश बैरागी* की टीम ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जुलूस पुनः मंदिर प्रांगण में सभा के रूप में तब्दील हुआ
कार्यक्रम की *अध्यक्षता डॉक्टर एल एल परमार* महाविद्यालय कुशलगढ़ ने कहा कि आज पूरा देश संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता है अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में महू में सूबेदार रामजी सकपाल भीमाबाई की संतान के रूप में हुआ था
साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत विशाल है जो शायद ही कहीं और देखने मिली थी
*समारोह में संस्था प्रधान भीम जी सुरावत* ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपनी पढ़ाई पूरी की उनकी काबिलियत और मेहनत का यही परिणाम है कि आंबेडकर ने 32 डिग्री हासिल की विदेश सेवा की उपाधि प्राप्त कर उसके बाद वह भारत के दलित समाज के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया था
*समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान* ने कहा कि डॉ आंबेडकर दलित समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं आज हमारे सामने हैं संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसके लिए प्रेरणादायक है
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
एवं मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकुमार विशिष्ट अतिथि बाबू लाल जी वर्मा एवं राजेंद्र अति विशिष्ट भीमजी सुरावत एवं फूलाराम चरण रहे कार्यक्रम का संचालन विक्रांत चौहान ने किया इस अवसर पर समाज जनों की उपस्थिति में समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान को पेंशनर शाखा के अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने माला और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया उपस्थित जनों में गोवर्धन लाल चौहान महेश चौहान तुलसीराम चौहान नानालाल चौहान लुणा बौद्ध मीना चौहान सोनू यादव पार्षद संजय चौहान ईश्वर लाल पडिया पंकज चौहान ईश्वर लाल चौहानमनोहर चौहान मांगीलाल यादव जगदीश जगदीश माधविया भरत माधविया पदमा माधविया धीरज संजय लोकेंद्र दिनेश वीरम मुकेश नाथू पप्पू कैलाश किशोर चंपालाल संतोष कोदरलाल अमित विनोद कांतिलाल मयंक अमृत हीरालाल मातृशक्ति में वर्षा चौहान मीना चौहान पदमा माधवीया पदमा माधविया वर्षा वर्मा महिमा भूमिका सोनल पायल ट्विंकल भारती आदि अधिकाधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया समाज के सभी सदस्यों ने बहुत ही हर्षोल्लास से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया