2100 दीपक जलाकर दीपोत्सव एवं रंगोली बनाकर मनाया हिंदू नव वर्ष
2100 दीपक जलाकर दीपोत्सव एवं रंगोली बनाकर मनाया हिंदू नव वर्ष

रघुनाथ बालिका विद्यालय एवं महाविद्यालय की बालिकाओं एवं लोक सेवा ज्ञान मंदिर तक लक्ष्मणगढ़ के द्वारा रघुनाथ जी बड़ा मंदिर के महंत अशोक दास जी महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदू नव वर्ष

रघुनाथ बालिका विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती गायत्री पोरवाल के निर्देशन मे एवं विद्यालय के चेयरमैन जयप्रकाश जी बैरागढ़ा के सहयोग से मनाया गया दीपोत्सव

लक्ष्मणगढ़ रघुनाथ बालिका विद्यालय महाविद्यालय की छात्राओं एवं लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ा मंदिर के महंत अशोक दास जी महाराज के सानिध्य में प्राचार्य गायत्री देवी पोरवाल के निर्देशन मे महाविद्यालय के चेयरमैन जयप्रकाश बैरागढ़ा के सहयोग से हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नगर सेठ श्री रघुनाथ जी महाराज के बड़ा मंदिर में श्री महंत अशोक दास जी महाराज के सानिध्य में 2100 सौ दीपक जलाकर दीपोत्सव के रूप में हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है।जलते हुए दीपकों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आज दिवाली मनाई जा रही हो सभी युवाओं में सभी नगर वासियों में बहुत ही जोश देखने को मिल रहा था सभी ने दीपोत्सव के कार्यक्रम की सराहना की महाराज श्री ने अपने आशीर्वचन मे कहा कि आज का युवा सनातन संस्कृति को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति की ओर जा रहा है और उन्होंने अपने आशीर्वचन में बताया कि विक्रम संवत राजा विक्रमादित्य के द्वारा सक और हूणो को परास्त कर संपूर्ण आर्यव्रत में अपना राज्य विस्तार के उपलक्ष में यह विक्रम संवत शुरू किया गया यह अपने को विक्रमादित्य की विजय गाथा का स्मरण कराता है और यह पूरा वैज्ञानिक भी है समुद्र में ज्वार भाटा सूर्य एवं चंद्र ग्रहण अमावस्या एवं पूर्णिमा को ही आते हैं न की अंग्रेजी तारीख से अपने सभी त्योहार हिंदू वर्ष की तिथियों से ही मनाए जाते हैं नए की अंग्रेजी तारीखों से युवाओं को हिंदू नव वर्ष की महिमा को समझना चाहिए सनातन धर्म के संस्कारों को मानना चाहिए एवं सनातन धर्म के लिए हिंदू नव वर्ष मनाना चाहिए इसी संदेश को युवाओं तक पहुंचाने के लिए आज दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जलते हुए दीपकों द्वारा विक्रम संवत 2079 ओम एवं स्वास्तिक चिन्ह बना कर युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति छोड़कर सनातन संस्कृति की ओर बढ़ने का संदेश दिया गया महाराज श्री ने अपने आशीर्वाद में सभी को फलने फूलने का एवं निरोगी रहने का आशीर्वाद दिया आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर रघुनाथ जी महाराज के बड़ा मंदिर सहित घंटाघर, चौपड़ बाजार, मुरली मनोहर जी का मंदिर, भैरू भवानी चौक, इंदिरा गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, ट्रस्ट कार्यालय एवं नगर के अनेक मुख्य मुख्य स्थानों पर रघुनाथ बालिका विद्यालय महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा विद्यालय महाविद्यालय के अध्यापकों के निर्देशन में बहुत ही सुंदर रंगोली सजा कर नव वर्ष का स्वागत किया गया बालिकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली इतनी सुंदर थी कि देखने वाले का मन प्रसन्न चित्त हो गया सभी नगर वासियों ने बालिकाओं के द्वारा बनाई गई रंगोली ओं की भूरी भूरी प्रशंसा की महंत महाराज के द्वारा बालिकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली को देखकर बालिकाओं को खूब आशीर्वचन कहे बालिकाएं खूब पढ़ लिख कर अपने माता पिता गुरु एवं अपने नगर का नाम रोशन करें और इसी तरह सनातन धर्म सनातन संस्कृति के लिए कार्य करते रहें आगे भी इसी तरह तन मन धन से हिंदू धर्म के लिए कार्य करते रहें इस कार्यक्रम में बड़ा मंदिर श्री महंत अशोक दास जी महाराज बालिका विद्यालय के प्राचार्य गायत्री पोरवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा संरक्षक यादव शास्त्री सुभाष जोशी लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवा ललित पवार मनोज बाटड़ पार्षद विष्णु शर्मा पवन गोयनका दीपक जाजोदिया जयप्रकाश सरावगी पंकज नाउ वाला रमाकांत मिश्रा नरेश गुर्जर गौड़ अरुण सैन राजकुमार बील राजकुमार चिरानिया शिवरतन खाटू वाला मोनू जाजोदिया लाला जाजोदिया राजाराम टेलर सुशील ठंड अध्यापिका नेहा इंदौरिया मुस्कान जोगणी अंतिमा टेलर सुनीता धायल कुमारी प्रतीक्षा ताराचंद मेहरिया दक्ष कुमावत मुकेश शर्मा भवानी शंकर शर्मा रामचंद्र रोलन तरुण कुमार चंदेलिया कमल कुमावत मोती लाल जोशी रमेश छिंछासवाला सुरेंद्र गुर्जर विष्णु बागड़ी लौकीत दहिया रोहित दहिया जितेंद्र कुमावत संपत बागड़ी गुरु जी गिरधारीलाल सुनील कुमार मुरारका एवं नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ