कुशलगढ
हनुमान जयंती पर भक्तिमय हुआ मोहकमपुरा ,चार धाम यात्रा के लिए 23 यात्रियो का जत्था हुआ रवाना
70 दिन की यात्रा के लिए यात्रियो का स्वागत कर किए विदा
सैंकडो ग्रामीणजन सहित परिजन रहे मौजूद
कुशलगढ उपखंड का मोहकमपुरा कस्बा हनुमान जयंती पर पूरी तरह भक्ति से सरोबार रहा जहां पूरा नगर भगवान श्री राम और हनुमानजी महाराज के जयकारो से गूंज उठा जहां मारूति मानस मंडल की और से प्राचीन खेडापति हनुमानजी जी प्रतिमा को आकर्षक चौला चढाया गया तथा संगीतमय हनुमान चालिसा और सुंदरकापाठ के आयोजन के बाद आरती और महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे कस्बे सहित आसपास के गांवो से सैंकडो हनुमान भक्त शामिल हुए इधर हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कस्बे से 23 यात्रियो का जत्था 70 दिवसीय चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुआ जहां सभी यात्रियो की गाजे बाजे के साभ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जहां सैंकडो ग्रामीणो और परिजनो की मौजुदगी मे यात्रियो के जत्थे ने कस्बे के महादेव मंदिर,श्री राम मंदिर,हनुमान मंदिर,तेजाजी ,अंबा माता मंदिर पर पूजा अर्चना की वहिं पंथवारी माता का विधि विधान से पूजा करने के बाद यात्रियो का जत्था बस मे सवार होकर सबसे पहले उज्जैन ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए रवाना हुआ इससे पूर्व यात्रियो का स्वागत कस्बे मे जगह जगह ग्रामीणो द्वारा किया गया वहिं घाटा क्षेत्र के बडी सरवा ,पाटन एमपी के भामल,पेटलावद से दो विभिन्न बसो मे 100 से अधिक यात्री चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए इस दौरान मारूति मानस मंडल के संरक्षक राजेश टेलर, महेन्द्र लुणावत, प्रफुल्ल टेलर, भुपेंद्र सिंह, विकास ,मोहित ,एडवोकेट रितेश पड़ियार, पत्रकार जगदीश चावड़ा धर्मेन्द्र सोनी, मंदिर पुजारी प्रकाश बेरागी,अंकित पंचाल,राजेश पंचाल, हेमेंद्र पड़ियार,सरपंच प्रतिनिधि नारजी सिंगाड पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सादर भुरीया, वर्धमान पंचाल ,संजय मालवी, रितीक यादव ,भीम सिंह चावड़ा, जोरावर सिंह ,रणजीत नकुम ,गोपालसिंह डोड सहित मारुती मानस मंडल के सदस्यों सहित अन्य लोग भी इस धार्मिक कार्यक्रम मे
मोहकमपुरा हनुमानजी का किया आकर्षक श्रंगार
चार धाम यात्रा के यात्री विभिन्न मंदिरो मे देव दर्शन करते