*प्रयागराज संगम में डूबे उन्नाव के तीन छात्र, एक की मौत, दो सकुशल, एनडीए परीक्षा देने आए थे*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रयागराज,* एनडीए की परीक्षा देने उन्नाव से आए तीन छात्र रविवार को संगम में स्नान करते वक्त डूब गए। इससे 18 वर्षीय अविरत्न की मौत हो गई जबकि अंशुल व निशांत को जल पुलिस के जवानों, नाविकों ने बचा लिया। हादसे से मृतक छात्र के परिवार में मातम छा गया है। वे प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वहीं अन्य छात्रों के परिवार के लोग भी यहां पहुंचे।
*उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के देवता गांव निवासी था अविरत्न सिंह*
पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के देवता गांव निवासी अविरत्न सिंह पुत्र बाबू शंकर सिंह इंटरमीडिएट का छात्र था। वह एनडीए की परीक्षा देने के लिए उन्नाव से रविवार सुबह यहां आया था। उसके साथ उन्नाव के ही साथी छात्र अंशुल दीक्षित पुत्र बृज किशोर निवासी निर्मल नगर सहजनी गंगाघाट और निशांत शर्मा पुत्र भोलाशंकर भी थे। तीनों लोग ट्रेन से यहां भोर में पहुंचे थे। उनका परीक्षा केंद्र चकदाउदनगर नैनी में स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में था।