पुलिस के संरक्षण में टोंक रोड गोयल गेस्ट हाउस मै चल रहा है वेश्यावृत्ति का अड्डा
जयपुर टोंक रोड फाटक के पास स्थित गोयल गेस्ट हाउस मैं वेश्यावृत्ति का कार्य किया जा रहा है जिसमें स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल है बताया जाता है कि गेस्ट हाउस में आए दिन वेश्यावृत्ति का कार्य किया जाता है जिस का संचालन खुद गोयल गेस्ट हाउस के मालिक के देखरेख में होता है जानकारी के अनुसार इस कार्य में कई नामजद हस्तियों का भी हस्तक्षेप है पता इस कार्य करने में गोयल गेस्ट हाउस को पूर्ण समर्थन दे रखा है जिसके कारण आज तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है देखना यह है कि अब शिकायत के बाद बी पुलिस कार्रवाई करती है या नहीं क्योंकि मामला उच्च अधिकारियों के पहुंच चुका है बताया जाता है कि गोयल गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति का कार्य पिछले 3 साल से रेगुलर चल रहा है जिसकी भनक आज तक पुलिस प्रशासन को होने के बाद भी मामले को रफा-दफा करने का स्थानीय पुलिस थाने का पूर्ण समर्थन प्राप्त है
टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र