जबकि दोनों व्यक्ति अलग-अलग है और दोनों के पिता भी अलग-अलग है
जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना गोविंदगढ़ में हुआ मामला दर्ज
विवादित भूमि का विक्रय पत्र बनाकर किया कब्जा
चौमू. ग्राम बलेखन में धोखाधड़ी से पैतृक भूमि हड़प करने एवं भूमि को बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया गोविंदगढ़ पुलिस के अनुसार महिला घेवर कंवर पुत्री इन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी बलेखन ने मामला दर्ज कराया कि ग्राम बलेखन मे कुल किता 9 रकबा 2.61 हेक्टेयर भूमि पीड़िता के पूर्वज हुकम सिंह पैतृक कृषि भूमि थी जो की प्रार्थना के दादा कान सिंह के ताऊ के भाई थे नऔलाद फोत हो गए थे तथा कानसिंह के तीन लड़के इंदर सिंह देवी सिंह सुल्तान सिंह थे पीड़ित महिला इंदर सिंह की लड़की है उक्त भूमि में पीड़ित महिला का हिस्सा है सुल्तान सिंह जो कि कान सिंह का पुत्र था इसने राजस्व कर्मचारियों से मिलीभगत करके अपने नाम से भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा ली आनतपुरा चिमनपुरा सरपंच बद्री प्रसाद यादव से मिलीभगत करके एक प्रमाण पत्र दिनांक 16 सितंबर 2020 को जारी करवा लिया कि सुल्तान सिंह पुत्र कान सिंह सुल्तान सिंह पुत्र हुकम सिंह एक ही व्यक्ति है जबकि दोनों व्यक्ति अलग-अलग है उक्त भूमि का सुल्तान सिंह ने मंजू देवी पत्नी नेमीचंद ललिता पत्नी दिनेश कुमार सैनी गुड्डी देवी पत्नी गोपाल लाल सैनी जाति माली निवासी बलेखन एवं अनिता सैनी पत्नी कैलाशराज सैनी जाति माली निवासी वैशाली नगर जयपुर के नाम से 18 जनवरी 2022 को विक्रय पत्र तस्दीक करवा दिया दिनांक 22 मार्च 2022 को उपरोक्त सभी अभयुक्तगण एकराय होकर प्रार्थीया की भूमि पर आए तथा विक्रय पत्र की प्रति दिखाई तथा कहा कि इस भूमि को हमने सुल्तान सिंह से खरीद ली है पाथिया के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने को उतारू हो गए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है