युवान डांगी के गोल्ड मैडल जीत राजस्थान का किया नाम रोशन
आबूरोड कांग्रेस जनप्रतिनिधियो ने आतिशबाजी कर जताई खुशी
आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के पुत्र युवान डांगी के एसओएफ ओलम्पियाड में दुनियाभर में पहला स्थान और पहली रेंक हाशिल कर गोल्ड मैडल जीत राजस्थान का नाम रोशन करने पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियो ने आतिशबाजी कर खुशी जताई आबूरोड के कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी सेवादल अध्यक्ष सुरेंदर छावरा पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने युवान डांगी को शुभकामनाये प्रेषित कर एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर मिठाईया बाटी पार्षद सुमित जोशी, सुनील खोत, नीलोफर बानो, अंजलि जोशी, दिनेश मेघवाल पूर्व पार्षद मोहमद असलम, उप प्रधान ललित सिंह सांखला, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वजीर पठान ने भी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री अर्चना शर्मा, जिला महामंत्री नूर मोहमद, मो शरीफ, सचिव दिलीप शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मनीश मुरारी शर्मा, एडवोकेट अर्चना शर्मा गजेंदर काग युथ कांग्रेस सचिव हैदर पठान राहुल बारोट जमाल खान मनीष पंडित आदि ने भी सांसद डांगी को फोन से शुभकामनाये प्रेषित कर खुशी का इजहार किया नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की सांसद नीरज डांगी के पुत्र युवान डांगी एक्सेल हाई स्कुल जयपुर के छात्र है और इतनी काम उम्र में युवान डांगी को इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल हुआ है ये पुरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।