कुशलगढ़ सुरक्षा सखी के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ उन्हें अपने अधिकारों वह कानून के प्रति जागरूक करना क्गोपाल लाल*

 *कुशलगढ़ सुरक्षा सखी के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ उन्हें अपने अधिकारों वह कानून के प्रति जागरूक करना गोपाल लाल*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

*सुरक्षा सखी के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना प्रमुख लक्ष्य बलवीर मीणा*

कुशलगढ़ सज्जनगढ़ थाने में आयोजित सुरक्षा सखी ग्राम सुरक्षा दल पुलिस मित्र की आयोजित मीटिंग प्रभारी *अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक गोपाल लाल* ने कहा कि सुरक्षा सखी योजना लागू की गई है यह प्रत्येक थाने में सुरक्षा सके सबको गठित किए जा रहे हैं इनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ ही उन्हें अपने अधिकारों को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए यह समूह पुलिस के लिए सूचना तंत्र का भी काम करेगा इसमें महिलाओं को बालिकाओं पर होने वाले अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी इसके अतिरिक्त महिलाओं के प्रति घर में होने वाले अत्याचारों में भी समूह मदद करेगा हर थाने में सुरक्षा सखी बनाए जा चुके सभी सुरक्षा सखियों को सेल्फ डिफेंस का परीक्षण दिया जा रहा है हमारी कांस्टेबल किरण भारती सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर महिला और बालिकाओं में सुरक्षा के पेज सिखाया जा रहे हैं

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़ ने कहा कि सुरक्षा सखी के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना प्रमुख लक्ष्य समूह पुलिस के लिए सूचना तंत्र का भी काम करेगा इससे महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराधों में काफी हद तक लगाम लगेगी

कुशलगढ़ सीआई महिपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि

सुरक्षा सखी योजना के जानकारी देते हुए बताया कि महिला और लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अंकित किए जा रहे हैं इस समूह में सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं को शामिल किया गया है यह समूह अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर बैठक होगी जो महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लगाम लगाने में मदद

थाना प्रभारी सज्जनगढ़ रूपलाल भाई ने कहा कि महिला और बालिका सुरक्षा के साथ अपने अधिकारों व कानून के प्रति जागरूक करने के लिए समिति सदस्य गली मोहल्ले में जाकर महिलाओं के साथ बैठक करेंगी

इस अवसर पर धर्मेंद्र झाला रवि भाई डॉ निधि जैन तिलोत्तमा पंड्या पार्षद पायल पंड्या गीतांजलि पंड्या अनुराधा उपाध्याय निर्मला बाग अलका राठौड़ योगिता पंड्या ममता शर्मा हेमलता पंड्या हेमलता शर्मा भारती त्रिवेदी रितेश गा दिया रवि पंचाल आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ