*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
*रोटरी क्लब महिला विंग के द्वारा पांडवासाथ जनजाति बाहुल्य बस्ती में आयोजित नशा मुक्ति शिविर* में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए* *अध्यक्ष अर्चना गादिया* ने कहा कि तंबाकू के सेवन से कई प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है जिसमें फेफड़े सिर और गर्दन पेट अग्नाशय गुर्दे मूत्राशय गर्भाशय यहां तक कि एक प्रकार का रक्त कैंसर भी हो जाता है उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने वालों का जीवन मैं परेशानी आ जाती हमें धमाकों पर नशा करने वालों से सावधान रहना होगा
*सचिव सीए तृप्ति मेहता* ने कहा कि तंबाकू सेवन करने वालों को बीमारियों से ग्रसित होता ही है किंतु तमाकू ना केवल उस व्यक्ति को परेशान करता है जो इसे धूम्रपान करता है बल्कि उस व्यक्ति के आसपास भी है यह निष्क्रिय धूम्रपान करने वाले को कैंसर और हृदय संबंधित बीमारी का खतरा बढ़ जाता है घर मैं दूसरे हाथ के के संपर्क में आने वाले बच्चों को खांसी जुकाम गले में खराश कान में संक्रमण और हृदय संबंधी विकार और कैंसर पीड़ित होने की संभावना रहती है हमें इसके दुष्प्रभाव की जानकारियां पहुंचाने के लिए सब को एकजुट होना होगा
गोष्टी को *आभा कावड़िया उर्मिला कंसारा सुनीता कावड़िया मोना भाटिया अंतिमा गादिया* ने कहा कि धूम्रपान नशा मुक्ति हेतु आप सब मिलकर अभियान चलाएं
इस अवसर पर रोटरी क्लब के *अध्यक्ष राजेंद्र गादिया सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा उपाध्यक्ष सीए प्रथीक मेहता पंकज लुणावत मनोहर कावड़िया* आदि ने विचार रखें