पक्षियों के लिए पानी पीने के पराण्डे लगाये गये
जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान आदरणीय श्री मान देवप्रकाश मीणा साहब की प्रेरणा से कोटा उत्तर मे कुन्हाडी पेट्रोल पम्प सर्किल पर महाराणा प्रताप पार्क पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय जी की उपस्थिति में पक्षियों के लिए पानी पीने के पराण्डे लगाये गये ओर वही संगठन कोटा उत्तर के क्रांति वीरों को रोज पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी गई है। ताकि पक्षियों को समय समय पर ठंडा पानी पीने को मिल सके,,वही पर कोटा उत्तर के सक्रिय सदस्य क्रांति वीर जमना सिंह मुकेश सुमन व लक्षमन सुमन द्वारा आने जाने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी के केम्परो से संगठन द्वारा प्याऊ संचालन की गयी। आदरणीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय जी द्वारा प्याऊ की देख रेख की जिम्मेदारी जमना सिंह ओर मुकेश सुमन को दी गयी है ताकि पुरी गर्मीयो तक प्याऊ द्वारा जन गण को ठंडा पानी पीने को मिल सके *नरेश डागर जिला अध्यक्ष कोटा उत्तर कोटा, जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई कोटा राजस्थान*