सांडवा चंडिका ब्लॉक में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ एमएलसी का चुनाव

  प्रतापगढ़

सुभाष तिवारी लखनऊ

सांडवा चंडिका ब्लॉक में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ एमएलसी का चुनाव





क्षेत्र के 69 ग्राम प्रधान एवं 82 बीडीसी एवं 10 सभासदों एवं एक अध्यक्ष ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग


सुरक्षा की कमान अंतू थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने खुद संभाली रखी थी अपनी पुलिस टीम साथ लेकर मतदान परिषद के आसपास निगरानी करते रहे


मतदान केंद्र पर एक इस्पेक्टर दो उप निरीक्षक 10 कांस्टेबल एवं पैरा मिलिट्री सेना तैनात की गई थी


निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए थानाध्यक्ष ने लगाया एड़ी चोटी का जोर



एमएलसी पद के प्रत्याशियों का भाग्य का किस्मत बैलट बॉक्स में हुई बंद है 12 तारीख को आएंगे चुनाव के नतीजे

टिप्पणियाँ