तिवारीपुर खुर्द गांव में दो पक्षों में हुई भीषण मारपीट। ●सीओ सिटी व एसओ कोहड़ौर भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद।

 प्रतापगढ़*

सुभाष तिवारी लखनऊ


●तिवारीपुर खुर्द गांव में दो पक्षों में हुई भीषण मारपीट।


●सीओ सिटी व एसओ कोहड़ौर भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद।



●इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण स्मैक बेचने वाले के प्रति हुए लामबंद।


●ग्रामीणों की उग्रता व नाराजगी को देखते हुए कोहड़ौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।


●सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने स्मैक बरामद करने हेतु खंगाला आरोपियों का पूरा घर।


●पुलिस की तलाश में नही मिला स्मैक लेकिन आरोपी को पुलिस ले गयी थाने।


●ग्रामीणों का आरोप कि स्मैक बेचने वाले देते हैं खुली चुनौती कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।


●ग्रामीणों का आरोप कि कुछ स्थानीय दलालों व पुलिस की छत्रछाया में फलफूल रहे हैं नशे के सौदागर। 


●पकड़ा गया आरोपी स्मैक के मामले में पहले भी कई बार जा चुका है जेल- *सीओ सिटी*


●मारपीट के मामले में विधिक कार्रवाई जारी है उसके अलावां स्मैक बेचने वाला भी पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है- *सीओ सिटी*


●क्या कोहड़ौर थाना का गांव तिवारीपुर बन गया है स्मैक के अवैध व्यापार का गढ़..?


●कोहड़ौर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर खुर्द गांव का मामला।

टिप्पणियाँ