तिवारीपुर खुर्द गांव में दो पक्षों में हुई भीषण मारपीट। ●सीओ सिटी व एसओ कोहड़ौर भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद।

 प्रतापगढ़*

सुभाष तिवारी लखनऊ


●तिवारीपुर खुर्द गांव में दो पक्षों में हुई भीषण मारपीट।


●सीओ सिटी व एसओ कोहड़ौर भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद।



●इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण स्मैक बेचने वाले के प्रति हुए लामबंद।


●ग्रामीणों की उग्रता व नाराजगी को देखते हुए कोहड़ौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।


●सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने स्मैक बरामद करने हेतु खंगाला आरोपियों का पूरा घर।


●पुलिस की तलाश में नही मिला स्मैक लेकिन आरोपी को पुलिस ले गयी थाने।


●ग्रामीणों का आरोप कि स्मैक बेचने वाले देते हैं खुली चुनौती कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।


●ग्रामीणों का आरोप कि कुछ स्थानीय दलालों व पुलिस की छत्रछाया में फलफूल रहे हैं नशे के सौदागर। 


●पकड़ा गया आरोपी स्मैक के मामले में पहले भी कई बार जा चुका है जेल- *सीओ सिटी*


●मारपीट के मामले में विधिक कार्रवाई जारी है उसके अलावां स्मैक बेचने वाला भी पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है- *सीओ सिटी*


●क्या कोहड़ौर थाना का गांव तिवारीपुर बन गया है स्मैक के अवैध व्यापार का गढ़..?


●कोहड़ौर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर खुर्द गांव का मामला।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र