झुंझुनू 07 अप्रैल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुझुनूं के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने कहा कि मानव जीवन का आधार उत्तम स्वास्थ्य है। यदि स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग व्यायाम एवं प्राणायाम किया जाना चाहिये तथा पौष्टिक एवं संतुलित आहार लिया जाना चाहिये।
इस दौरान सी.ओ.गाइड सुनिता कुमारी महला ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बालक-बालिकाओं को बचाव से ही स्वारस्य के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इस दौरान स्थानीय संघ चिड़ावा के सचिव महेन्द्र सिंह, लायन्स क्लब के महिपाल सिंह, गाइड कैप्टिन मुन्नी देवी, एस.जी.वी. अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार सहित रोवर रेंजर्स उपस्थित रहे।
सी.ओ. स्काउट