बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर सामाजिक दूरियों को मिटाने का संकल्प लें- डा० आर० के० वर्मा*


 *बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर सामाजिक दूरियों को मिटाने का संकल्प लें- डा० आर० के० वर्मा*

सुभाष तिवारी लखनऊ


*प्रतापगढ़*

रानीगंज। बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर जी की 131 वीं जयंती के शुभ अवसर पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सरायशेतराय में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डा० आर०के० वर्मा ने बाबा साहब के प्रतिमा पर अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब शोषित, बंचित समाज के लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो उस समय जब बाबा साहेब का जन्म हुआ था। जब सामाजिक विषमता चरम पर थी, तब बाबा साहेब को कितना संघर्ष करना पड़ा होगा। जिस समाज में बाबा साहेब का जन्म हुआ था उस समय समाज के लोग सार्वजनिक स्थल पर जाने के अधिकारी नहीं होते थे। उन्हें रास्ते पर चलने का अधिकार नहीं होता था। उन्हें हर जगह थूकने का अधिकार नहीं होता था। उनके पद चिन्ह भी अगर हर जगह मिल जाए तो लोग अभिशाप समझा करते थे। ऐसी कुरीतियां, ऐसे गलत परंपराएं, ऐसी गलत अवधारणाएं उस समय व्याप्त थी। उस समय बाबा साहेब ने संघर्ष करके आज जो हम लोगों को हक और अधिकार दिलाने का काम किया है। आज हम लोग उसकी रखवाली करने का काम नहीं कर पा रहे हैं।  मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को छत्रपति शिवाजी महाराज ने उनको समानता देकर उनको पढ़ाया लिखाया। और देश ही नहीं विदेशों में भी पढ़ाने लिखाने का काम किया और आज कह सकता हूं कि भारत के वह ऐसे शख्स हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा डिग्रियां और सबसे ज्यादा योग्यता रखने का काम किए हैं। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बाबा साहब का एक भी अंश मेरे अंदर है तो उसको चरितार्थ कर के रानीगंज विधानसभा में बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का कार्य करूंगा। बाबा साहब ने कहा था जाति और जन्म के आधार पर कोई भी ऊंचा नीचा नहीं होता। योग्यता और कर्म के पैमाने पर उसको अवसर मिलना चाहिए। बाबा साहब संविधान के समानता मान्यता, न्याय बंधुत्व के आधार पर संविधान लिखा। बाबा साहेब ने सबको बराबरी का दर्जा देने का काम किया। आइए हम सब लोग मिलकर उस सामाजिक दूरियों को मिटाने का संकल्प ले । उस सामाजिक विषमता को मिटाने का संकल्प लें और एक अच्छा देश बनाने का संकल्प लें। इसके अलावा आंबेडकर जयंती के उपलक्ष में माननीय विधायक जी ने क्षेत्र के तौंकलपुर, बनवारपुर, कोटिकापुरवा, भागीपुर, नजियापुर, सराय शेरखाॅ, जगदीशपुर, गारापुर, रानीगंज, शाहपुर, गौरा, सुरवांमिश्रपुर, पूरेगोसाई, बेहदौलखुर्द, महमदपुर, टोडर पट्टी, गौरा पूरेबदल स्थानों पर भी भी हिस्सा लिया। साथ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ शेर बहादुर यादव, ग्राम प्रधान श्रीमती हिरामती पटेल, प्रधानपति राम शिरोमणि पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव, राज बहादुर यादव, हीरेन्द्र पटेल एवं सम्मानित समाजवादी साथी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । इस

टिप्पणियाँ