कुशलगढ़ श्वेतांबर जैन श्री संघ कुशलगढ़ द्वारा गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव बड़े हर्षोल्लास मनाया जाएगा
मूर्तिपूजक श्री संघ के अध्यक्ष कमलेश कावड़िया वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबीया बताया कि प्रति वर्ष की भांति भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे
प्रातः 6:30 बजे स्थानक भवन से प्रभातफेरी निकाली जाएगी
प्रातः 8:30 पुछिसून जाप स्थानक भवन में होंगे
प्रभु जी का वरघोड़ा प्रातः 8:15 बजे केसरिया नाथ मंदिर से प्रारंभ होगा
प्रातः 9:15 से 10:तक स्थानक भवन में उज्जैन श्री संयम प्रभाजी महाराज साहब आदि थाना साथ द्वारा प्रवचन होगा
प्रातः 10:00 से 11:00 स्थानक भवन में ऐसे थे मेरे महावीर वीर बीरअनुवाद होगा
प्रातः 11:15 यतीजी के बगीचे में सामी वाचली आयुष होगा
दोपहर 2:00 बजे केसरा नाथ मंदिर परिसर में महावीर जन्म कल्याण पूजन का आयोजन होगा
दोपहर 3:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम यति जी के बगीचे में होगा
यति जी के बगीचे में 5:15 बजे स्वामी ब से लेकर आयोजन होगा
जय श्री नाथ मंदिर में 7:15 बजे रात्रि प्रभु भक्ति होगी
रात्रि 8:00 बजे अनु भक्ति महिला वर्ग के लिए बड़ा स्थानक पुरुष वर्ग के लिए छोटा स्थानक भवन में आयोजित होगा