बाँसखो में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

 

बाँसखो में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश


 में वार्पंच मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र के पास करीब 1 महीने से हेडपंप खराब पड़ा है जबकि इसके बारे में कर्मचारीयो को कई बार अवगत करवा दिया गया हैं और हेडपंप सुधारने के लिए गाड़ी भी आई थी लेकिन हेडपंप सुधारने के बाद वापस तुरंत खराब हो जाता है।
  1 महीने में करीब चार बार हेड पंप खराब हो गया और इस समय गर्मी के दिनों में पानी की समस्या हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग के द्वारा 2 दिन में 1 दिन पानी आता है वह भी मात्र 10 मिनट ही आता है जबकि इसके बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
   इस मौके पर वार्ड नंबर 1 मोहल्ले की महिला लक्ष्मी देवी, विमला देवी, उमा बिवाल, सुमन, प्रेम, पिंकी, विनीता,  प्रेम देवी, छोटा देवी का कहना है दैनिक कार्यों को टी छोड़ो बल्कि पूजा के लिए भी पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।मोहल्ले वासियों को आए दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि इस समय गर्मी बहुत तेज पड़ रही है।
   महिलाओं ने कहा कि प्रशासन से यही निवेदन है कि पानी की समस्या का समाधान करवाएं ।
   यह जानकारी महिलाओं  व  ग्रामीणों ने दी इस मौके पर रामसिंह सोनी दिनेश शर्मा राजेन्द्र शर्मा भुनेश्वर शर्मा योगेश कुमार गुप्ता अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र