सिहोट बडी मे विश्व पृथ्वी दिवस मनाया
नेशनल ग्रीनकोर व स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी श्री बाबू लाल मीना ने विद्यालय में इस वर्ष की थीम 'इन्वेस्ट इन ऑवर प्लानेट' पर पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं जन जागरूकता रैली सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया कपिल जोशी व्याख्याता ने ग्लोबल वार्मिंग पर प्रकाश डालते हुए पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों को विस्तार से समझाया इस मौके पर प्रेमप्रकाश बगडिया वाख्याता और भंवरलाल मातवा ने पक्षियों के परिंदों में पानी डालकर बच्चों को फल वितरित किए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से निकिता जांगिड़ व रितिका मीना द्वितिय स्थान पंकज चाहिल व दिव्या कुमावत तृतीय स्थान पर पायल व मोनिका रही
निबंध प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से नवीन कुमार व निकिता जांगिड द्वितिय स्थान पर अनिता व खुशी भार्गव तथा तृतीय स्थान पर कुलदीप गिंवारिया व लक्ष्य जांगिड रहे।