पत्रकार डॉ प्रवीण निचत को मराठी फिल्म "अशी ही भन्नाट भिंगरी " की अभिनेत्री आशु सुरपूर और राम यादव के हातों से सम्मानित किया गया
संवाददाता स्नेहा उत्तम मडावी पुणे
मराठी फिल्म "अशी ही भन्नाट भिंगरी " का पोस्टर अनावरण समारोह हाल ही में पत्रकार भवन 121नवी पेठ गांजवे चौक पुणे में आयोजित किया गया था। पिछले चौदह महीनों से, फिल्म का प्रचार पूरे महाराष्ट्र में नहीं बल्कि पूरे भारत में किया जा रहा था। महाराष्ट्र में अधिक विज्ञापित किये जाणे पर अभिनेत्री आशु सुरपुर ने अपनी फिल्म के पोस्टर अनावरण समारोह में पत्रकार डॉ प्रवीण निचत सहित पत्रकारों को शॉल, प्रमाण पत्र और फूलों से सम्मानित किया। यह शायद पहली बार है जब पत्रकारों को किसी फिल्म के प्रचार के लिए सम्मानित किया गया है। समारोह बहुत ही मुस्कुराते हुए माहौल में हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार सुनिल ज्ञानदेव भोसले, मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री काळुराम ढोबळे, उद्योजक श्री राम यादव, निर्माते श्री जनार्धन म्हसकर, श्री डॅनियल रिबेलो, श्री विकास एकनाथ मांढरे, श्री डेरीक डायस, डॉ प्रवीण निचत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, सभी ने फिल्म को शुभकामनाएं दीं।
डॉक्टर प्रवीण निचत वह न केवल एक पत्रकार हैं बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान है। वह एक प्राकृतिक रोग विशेषज्ञ और एक्यूपंक्चरिस्ट हैं और पिछले दो दशकों से रोगियों की सेवा कर रहे हैं। वे टेलीफोन के जरिए घरेलू नुस्खे बताकर मरीजोंका इलाज करते हैं, वे किसी से इसका एक रुपया भी नहीं लेते ऐसी एक अनूठी पहल करके और पूर्ण निस्वार्थ समाज सेवा कर रहे हैं। इस पहल के माध्यम से उन्होंने 2 लाख से अधिक रोगियों को ठीक किया है जिन्हें उन्होने देखा तक नहीं है । उन्हें विभिन्न संस्थओने उनके काम को साराहा है और उन्हें 175 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया । उन्हे हाल ही मे महामहिम राज्यपाल श्री भागात सिंग कोशायरी जी से सन्मानित किया गया, इसके पूर्व उन्हे उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम लेफ्टनंट जनरल गुर्मीत सिंग , मिझोराम के राज्यपाल महामहिम श्री अमलोक रतन कोहली जी ने भी सन्मानित किया गया है । सामाजिक कार्यों के लिए वे अलग-अलग क्षेत्रों को अपनाकर इस या उस तरह से समाज की सेवा कर रहे हैं। वे समय-समय पर अवकाश लेकर पत्रकारिता करते हैं।
डॉक्टर प्रवीण निचत और सौ अनुजा निचत, पति-पत्नी ने अभिनेत्री आशु सुरपुर को उनकी आगामी फिल्म और उनके भविष्य के जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।