डकैत का नाबालिक लड़की से हुआ प्यार

 डकैत का नाबालिक लड़की से हुआ प्यार


सुभाष तिवारी लखनऊ


 मुरैना। चंबल के एक डकैत का दिल 17 साल की लड़की पर आ गया है। उसने लड़की के परिवार को धमकाया है कि अगर उससे शादी नहीं कराई तो सबको जान से मार देगा। डकैत ने लड़की की मां और दादा के साथ मारपीट भी की। नाबालिग से शादी का सपना देख रहा डकैत कल्ली गुर्जर (30) है जो कि गुड्‌डा गुर्जर गैंग का सदस्य है। मामला मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के स्याही गांव का है। लड़की के दादा ने भी कह दिया कि बेटी का गला घोंट दूंगा, लेकिन तुम्हारे साथ ब्याह नहीं कराऊंगा। साथ ही परिवार ने थाने पहुंचकर कल्ली और उसके दो साथियों पर केस दर्ज कराया है। गुड्‌डा गुर्जर ग्वालियर-चंबल संभाग का खूंखार डकैत है। उस पर हत्या, लूट और अपहरण समेत करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश मुरैना, भिंड, ग्वालियर और शिवपुरी समेत धौलपुर (राजस्थान) पुलिस को भी है। गुड्‌डा पर मध्यप्रदेश व राजस्थान सरकार ने 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य कल्ली गुर्जर का स्याही गांव के गोपाल गुर्जर (80) के घर आना-जाना है। इसी दौरान कल्ली की नजर गोपाल की 17 साल की पोती पर पड़ी। दो दिन पहले कल्ली ने उसके सामने पोती से शादी का प्रस्ताव रख दिया, लेकिन गोपाल गुर्जर ने इनकार कर दिया। यह बात उसे नागवार गुजरी।कल्ली गुर्जर मंगलवार रात साथियों बंटी गुर्जर व जितेन्द्र गुर्जर के साथ पहुंचा। यहां गोपाल गुर्जर से फिर कहा कि वह उसके साथ अपनी पोती की शादी कर दे, नहीं तो उसे मार डालेगा। गोपाल ने इनकार किया, तो कल्ली ने लड़की की मां रामबाई और गोपाल को लात-घूंसे और लाठियों से जमकर पीटा।मारपीट की अगले सुबह लड़की का दादा और मां पहाड़गढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने तीनों डकैतों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि डकैत कल्ली गुर्जर और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कल्ली गुर्जर जबरन गोपाल गुर्जर की पोती से शादी करना चाहता है। मना करने पर उसने मारपीट की। डकैत की तलाश की जा रही है। करीब 5 महीने पहले 50 साल के डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने भी 20 साल की लड़की से शादी के लिए उसके चाचा का अपहरण कर लिया था। डकैत पर 70 हजार रुपए का इनाम भी है। उसने लड़की के पिता को धमकी दी थी कि बात नहीं मानी, तो भाई को जान से मार देंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र