*खेडा धरती में पेयजल की समस्या का समाधान करवाया गया
*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
कुशलगढ़ 19 अप्रैल *विकास अधिकारी वालसिंह राणा* के नेतृत्व में खेडा धरती में पेयजल की समस्या से ग्रस्त भंवरदा बावलियापाडा दरोबडिया बडीसरवा गोपालपुरा छोटीसरवा रूपगढ़ पाटन मोहकमपुरा शोभावटी चैखवाडा सातलिया बिजौरीबडी में भ्रमण कर के पेयजल समस्या का निवारण किया गया।
जिसके अन्तर्गत कुल 63 ग्रामों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति करवायी गयी एवं ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया। साथ ही प्रतिदिन स्वीकृति के अनुसार टैंकर से पेयजल आपूर्ति हेतु सरपंच ग्राम विकास अधिकारी एवं टैंकर आपूर्तिकर्ता को आवष्यक निर्देष प्रदान किये गये।
साथ ही यदि वर्तमान में टैंकर आपूर्ति से पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता हैं तो अतिरिक्त टैंकर आपूर्ति हेतु मांग प्रस्तुत करने हेतु कहा गया ताकि उच्चाधिकरियों से टैंकर आपूर्ति बढाने हेतु स्वीकृति प्राप्त कर पेयजल आपूर्ति कर गर्मी की ऋतु में पेयजल संकट का समाधान किया जा सकें।
पूर्व में लम्बित भुगतान अतिशीघ्र करवाये जाने आष्वासन टंेंकर आपूर्तिकर्ता को प्रदान किया गया।