मोहकमपुरा मे वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन आंगनवाडी कार्मिक सहित ग्रामीण हुए शामिल

 मोहकमपुरा मे वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन 

आंगनवाडी कार्मिक सहित ग्रामीण हुए शामिल 


कुशलगढ क्षेत्र की मोहकमपुरा पंचायत क्षेत्र राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर मे गुरुवार को राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक बडौदा शाखा की और से नाबार्ड के तत्वावधान मे एक दिवसीय वित्तिय डीजीटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नाबार्ड की और से ओमप्रकाश द्विवेदी ने आधुनिक डीजीटल समय मे आनलाइन हो रहे फ्राड के बारे मे जानकारी देकर सतर्कता बरतने की बात कही वहि नाबार्ड की और से महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिलने वाले लोन और जानकारी प्रदान की तथा सभी को केंद्र सरकार की और से बैंक के माध्यम से होने वाली बीमा जानकारी प्रदान करने सहित अन्य डीजीटल जानकारी प्रदान की इस दौरान शाखा प्रबंधक रवि चौहान सहित आंगनवाडी कार्मिक ग्रामीणजन मौजूद रहे...

फोटो मोहकमपुरा मे डीजीटल वित्तिय साक्षरता शिविर मे जानकारी देते

टिप्पणियाँ
Popular posts