शाही लवाजमे के साथ निकली गणगौर की सवारी
शाही लवाजमे के साथ निकली गणगौर की सवारी


पावटा -कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में गणगौर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईसर कमेटी पावटा के तत्वाधान में नगर पालिका वार्ड 15 ठाकुरों की हवेली से गाजे बाजे के साथ गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। गणगौर की सवारी नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 ठाकुर की हवेली से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई होली चौक पहुंची जहां क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल अग्रवाल ने ईसर व गणगौर की विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान जगह -जगह पर पुष्प वर्षा कर गणगौर की सवारी का स्वागत किया गया। ठाकुर जय सिंह, विकास सिंह ,अजीत सिंह , राजेश सिंह ,राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से गणगौर की सवारी नहीं निकाली गई थी अब कोरोना महामारी में कमी को देखते हुए गाइडलाईन के अनुसार गणगौर की शाही लवाजमे के साथ साही सवारी निकाली गई। जहां महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र एवं कुंवारी लड़कियों ने अच्छे वर की कामना हेतु गणगौर को पानी पिलाया तथा गण के रूप में भगवान शिव और गौर के रूप में माता पार्वती पूजा- अर्चना की सायंकाल के समय जलाशय तालाब आदि में विसर्जन कर धलन्डी के पर्व से प्रारंभ हुए गणगौर के पर्व का समापन होगा। इस दौरान ईश्वर कमेटी के सदस्य सत्यनारायण पारीक, विनोद लाटा, अमोल जोशी,अजीत सिंह (लाला ),रोनू, हिमांशु पारीक, मानवेंद्र चौहान, शुभम शर्मा ,हिमांशु गौड सहित बड़ी संख्या में महिला- पुरुष एवं कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ