शेखावाटी रत्न सांवर शर्मा को कृतज्ञ बगड़िया निकेतन ने दी भाव भीनी श्रद्धाजंली।*

 *हमें रखा छावों में, खुद जलता रहा धूप में, हमने देखा है एक फरिश्ता, भाईसाहब ( श्री सांवर शर्मा) के रूप में।।*


*शेखावाटी रत्न सांवर शर्मा को कृतज्ञ बगड़िया निकेतन ने दी भाव भीनी श्रद्धाजंली।*



लक्ष्मणगढ़, 25 अप्रैल 2022


बगड़िया बाल विद्या निकेतन के प्रणेता *श्री सांवर शर्मा (भाईसाहब)* की नवीं पुण्यतिथि पर निकेतन प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।


गरिमामय कार्यक्रम में *निकेतन के सचिव पवन गोयनका, प्राचार्या मधुलिका मिश्रा, एवम् बगड़िया बी एड महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेश दाधीच,* वर्तमान छात्र छात्राएं, बगड़िया बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक, विद्यालय एवम् महाविद्यालय के स्टाफ गण सहित अनेक समाज सेवी एवम् उद्यमी उपस्थित रहे।


*पवन गोयनका, डॉ नरेश दाधीच, मधुलिका मिश्रा, प्रवासी उद्योगपति सुरेश चूड़ीवाला, व्यावसायी विष्णु भूत, रिटायर्ड वायु सैनिक रणवीर, डॉ पवन शर्मा, धर्मेंद्र दानोदिया, पत्रकार बाबूलाल सैनी, व्यवसायी अनिल मिश्रा, व्यवसायी ललित भूत, व्याख्याता विपिन शर्मा, कमल तिवारी, अश्विनी पारीक, अर्चना पुरोहित, ओजस्वी शर्मा, शशांक जोशी, पत्रकार प्रिंस मुकेश कुमावत* ने भाईसाहब के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की एवम् प्रातः स्मरणीय भाईसाहब की आदर्श जीवनी से जुड़े अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा कर उनकी जीवन शैली का अनुकरण करने की अपील की।


कार्यक्रम का संचालन *खुशी नाउवाला एवम् हिमाद्री चारण* ने किया।

टिप्पणियाँ