विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीहोट बड़ी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर स्काउट गाइड द्वारा डब्ल्यूएचओ कि इस वर्ष 2022 थीम 'ऑवर प्लानेट अॉवर हेल्थ' के अनुसार विद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया गया सुनिता चौधरी व.अ ने दुनिया में आई महामारी स्मॉल पॉक्स से लेकर कोरोना महामारी तक प्रमुख महामारीयों पर विस्तार से बताया
निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान रानू शर्मा द्वितीय स्थान कुलदीप गिंवारिया चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दिव्या कुमावत द्वितीय स्थान निकिता जांगिड़ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रथम स्थान रिंकू वर्मा द्वितीय स्थान खुशी भार्गव एवं तृतीय स्थान पायल रही। इस मौके पर स्काउट प्रभारी बाबूलाल मीना कपिल जोशी प्रेम प्रकाश बगड़िया सुमन राहड शारदा शरोज शेषमा लक्षमण राम उपस्थित रहे
 अंत में भंवरलाल मातवा अ. ने विद्यार्थियों को फल वितरित किए गए।
टिप्पणियाँ