उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़* के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर

जयपुर

उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा *राजेंद्र सिंह राठौड़* के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन *469* यूनिट रक्त संग्रहित जयपुर *लहर फुटवियर* जयपुर के सौजन्य से भा ज पा राजस्थान के *उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़* के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर


का आयोजन आज गुरुवार को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 1 विश्वकर्मा एसोसिएशन भवन में आयोजित किया गया *लहर फुटवियर के डायरेक्टर नरेश अग्रवाल* ने बताया कि रक्तदान शिविर में 469 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, एस एम एस हॉस्पिटल, की टीम का सहयोग रहा शिविर में *मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ के सुपुत्र पराक्रम राठौड़* *अतिथि के रूप में रामचरण बोहरा जयपुर सांसद व पुनीत कर्णवट उपमहापौर नगर निगम जयपुर ग्रेटर* उपस्थित रहे श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति वह शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था का सहयोग रहा कैंप में ओम प्रकाश मोदी अध्यक्ष श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति नथमल बंसल अध्यक्ष अनिल सिंगरोदिया कोषाध्यक्ष शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था जयपुर *लहर फुटवियर से राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल,* वीके एसोसिएशन के महासचिव एमपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रेम पोद्दार, जितेंद्र चौक, आरएस जैमिनी, सुरेश चौधरी, मुरारी बजाज, रीक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष जगदीश सोमानी, हरि ओम मंगल, राहुल भंडारिया, विकास बैराठी, निर्मल भूतिया, संजय सिरसाला समाजसेवी *प्रदीप खेतान कार्यक्रम संयोजक* व विश्वकर्मा के उद्यमी गण उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र