उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़* के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर

जयपुर

उपनेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा *राजेंद्र सिंह राठौड़* के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन *469* यूनिट रक्त संग्रहित जयपुर *लहर फुटवियर* जयपुर के सौजन्य से भा ज पा राजस्थान के *उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़* के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर


का आयोजन आज गुरुवार को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 1 विश्वकर्मा एसोसिएशन भवन में आयोजित किया गया *लहर फुटवियर के डायरेक्टर नरेश अग्रवाल* ने बताया कि रक्तदान शिविर में 469 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, एस एम एस हॉस्पिटल, की टीम का सहयोग रहा शिविर में *मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ के सुपुत्र पराक्रम राठौड़* *अतिथि के रूप में रामचरण बोहरा जयपुर सांसद व पुनीत कर्णवट उपमहापौर नगर निगम जयपुर ग्रेटर* उपस्थित रहे श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति वह शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था का सहयोग रहा कैंप में ओम प्रकाश मोदी अध्यक्ष श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति नथमल बंसल अध्यक्ष अनिल सिंगरोदिया कोषाध्यक्ष शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था जयपुर *लहर फुटवियर से राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल,* वीके एसोसिएशन के महासचिव एमपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रेम पोद्दार, जितेंद्र चौक, आरएस जैमिनी, सुरेश चौधरी, मुरारी बजाज, रीक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष जगदीश सोमानी, हरि ओम मंगल, राहुल भंडारिया, विकास बैराठी, निर्मल भूतिया, संजय सिरसाला समाजसेवी *प्रदीप खेतान कार्यक्रम संयोजक* व विश्वकर्मा के उद्यमी गण उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts