*राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
*पृथ्वी बचेगी तो बचेगा जीवन- चौधरी*
*15 लाख पौधों का किया जायेगा रोपण- हुड्ढा*
*पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण पक्षियों के लिए लगाये परिण्डे*
झुंझुनूं 22 अप्रैल, जिला प्रशासन, जिला पर्यावरण समिति वन विभाग एवं भारत स्काउट गाइड संगठन के संयुक्त
तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी
अधिकरी जवाहर चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं भारतीय वन सेवा के अधिकारी उपवन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पृथ्वी दिवस कार्यक्रम अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, रोयर-रेंजर्स, जनसामान्य को संबोधित करते हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी ने कहा कि पृथ्वी बचेगी तो ही मानव जीवन बचेगा। चौधरी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण ग्रीन हाउस ● प्रभाव दिनोदिन बढ़ रहा है फलस्वरूप पृथ्वी का तापमान निरन्तर बढ़ रहा है जिससे ध्रुवों से बर्फ पिघलकर समुद्री जल स्तर को बढ़ा रही है इससे कई तटीय इलाके डूबने की स्थिति में आ जायेंगे चौधरी ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए
हमें समन्वित प्रयास करने होगें। इस दौरान संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पिक्सम सिंह काला ने कहा कि पृथ्वी पर खेती के लिए अत्यधिक कीटनाशकों का प्रयोग किया जा रहा है जिसके कारण पृथ्वी की उर्वराशक्ति में दिनोदिन हास हो रहा है, अत्यधिक कीटनाशकों के प्रयोग से कैंसर रोग मानसिक विकृति रोग आदि हो जाते है। इस दौरान डाईट की उप प्रधानाचार्य सुशिला महला ने कहा कि हमें अपने जीवन में मांगलिक कार्यों या शुभ अवसर पर रूपयों या गिफ्ट की जगह पौधा देना चाहिए जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ नवीन कुमार ढाका ने कहा कि पृथ्वी बचेगी तो ही भविष्य की पीढ़ी जिन्दा रह पायेगी। डाईट प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पेड़ पौधे, नदी, तालाब पहाड़ आदि की पूजा की जाती है। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए योगदान है, प्रकृति संरक्षण में ही हमारा जीवन निहितार्थ है डाईट वरिष्ठ व्याख्याता राजबाला ढाका ने कहा कि हमे प्रकृति के संरक्षण के लिए तन मन धन से समर्पण करना चाहिये।
इस दौरान अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुये उपवन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने पृथ्वी दिवस की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक करना चाहिये। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भी आज पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके लिए समन्धित प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले वर्ष जिले में 12 लाख पौधों का रोपण किया गया था। इस बार 15 लाख पौधे लगाये जाने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है।
सीओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिले के 503 ईको क्लब विद्यालयों द्वारा भी विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जगह- जगह पौधारोपण कर पक्षियों के लिए चुग्गापात्र एवं परिण्डे लगाये गया तथा बुहाना में नरेश सिंह तँवर ,
में निर्मता जाट, गोगियासर में रामस्वरूप एवं हेमराज, नवलगढ़ में डॉ संजय कुमार सैनी, पिलानी में एस काशीनाथन एवं ममता गुप्ता के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया
*पौधे लगाकर दिया संदेश* :- सी. जो स्काउट महेश फालावत ने बताया कि कार्यालय परिसर में अतिथियों ने अर्जुन, नीम,
जामुन आदि पौधे लगाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। पौधारोपण अभियान में स्काउट्स रोवर्स एवं रजर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी अतिथियों ने एक-एक पौधा लगाकर सुरक्षा करने का संकल्प लिया। पक्षियों के लिए लगाये परिण्डे क्षेत्रीय वन अधिकारी रणजीत खीचड़ ने बताया कि ग्रीष्मकालीन स्थिति को देखते हुये पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये गये, जिससे चिलचिल्लाती धूप में पक्षी अपना गला तर सके। स्काउट गाइड द्वारा जिलेभर में 21 हजार परिंडे लगाकर उनका नियमित धारण किया जायेगा। *प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत*: पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक एवं फॉरेस्टर अमित कुमार ने बताया कि निबंध भाषण एवं चित्रकला प्रतियागिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
*इनकी रही उपस्थिति* - पृथ्वी दिवस समारोह में सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपवन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुदवा, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा चूरू पितराम सिंह काला डाईट प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव, उप प्रधानाचार्य सुशिला महला, प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ नवीन कुमार ढाका, वरिष्ठ व्याख्याता राजबाला शेखावत क्षेत्रीय वन अधिकारी रणजीत खीचड़, फॉरेस्टर अमित कुमार, रोवर लीडर विक्की कुमार गाइडर सुनिता. एस. जी. वी. अमरचन्द बियाण, रोवर मेट दिनेश कुमार सहित जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर रेंजर्स वन विभाग के कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।