स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद का मतदान सकुशल सम्पन्न
-------------------
जिलाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया,
सुभाष तिवारी लखनऊ
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ मतदान केन्द्र जिला पंचायत व मतदान केन्द्र कार्यालय क्षेत्र पंचायत सदर, शिवगढ़, गौरा, लक्ष्मणपुर, मंगरौरा, बाबा बेलखरनाथधाम आदि का निरन्तर भ्रमण कर शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक कंचन वर्मा ने भी मतदान केन्द्र पट्टी, गौरा, शिवगढ़, आसपुर देवसरा, मंगरौरा, लालगंज, बाबागंज आदि का भ्रमण कर मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया। जनपद के सभी मतदान केन्द्रों को 6 जोन में बॉटा गया था तथा पूरे जनपद को 02 सुपर जोन में विभाजित किया गया था जिसमें प्रथम सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र एवं द्वितीय सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। सभी जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। सभी मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाये गये थे तथा वीडियोग्राफी भी करायी गयी। माइक्रो आब्जर्वर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये। उपजिलाधिकारी एस0एन0 यादव कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक के रूप में धर्मेन्द्र ओझा ने कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं मतदान के सम्बन्ध में सुनिश्चित निस्तारण किया गया।
मतदान समाप्ति के बाद सुरक्षा बालों के साथ पीठासीन अधिकारियों ने अवशेष मतदान सामग्री एवं मतपेटिका को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराया। जनपद में 2815 मतदाताओं के सापेक्ष 2794 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में मतदान का प्रतिशत 99.25 रहा।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक निरीक्षण के दौरान लक्ष्मणपुर मतदान केन्द्र जाते समय सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हुये छात्र को देखा तो तुरन्त अपनी गाड़ी रूकवायी और घायल छात्र को पुलिस वाहन से ट्रामा सेन्टर लालगंज भेजवाया तथा निर्देशित किया कि घायल छात्र का समुचित ईलाज कराया जाये।
---------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित