*विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित*
झुंझुनूं 21 अप्रैल, जिला पर्यावरण समिति, वन विभाग एवं भारत स्काउट गाइड संगठन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर निबंध भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में डाईट झुंझुनू के राकेश कुमार शर्मा प्रथम स्थान पर रहे तथा इंदिरा गांधी बालिका शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, अरढावता की चंचला द्वितीय स्थान पर रही तथा इंदिरा गांधी बालिका शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान अरडावता की मुस्कान एवं डाईट झुझुनूं की रचना कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।
इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डाईट झुंझुनूं की निशा ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी तथा डाईट की सोनू कुमारी एवं भावना मीणा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही तथा श्री आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुंझुनू की सिमरन खन्ना तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ढाईट की प्रिया रही तो द्वितीय स्थान पर डाईट की सुरेखा कुमारी एव शेखावाटी टेक्निकल डीग्री कॉलेज चनाना की अन्नु द्वितीय स्थान पर रही तथा डाईट की ममता एवं मोरारका कॉलेज झुंझुनू के नितेश जांगिड़ तृतीय स्थान पर रहे।
*ये रहे निर्णायक* :- सी.ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के रूप में वन विभाग के फेरिस्टर अमित कुमार, स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, रोवर लीडर विक्की कुमार गाइडर विजयेता कुमारी एवं सुनिता कुमारी तथा व्याख्याता अन्जु सैनी रहे।
*विजेताओं को करेगें पुरस्कृत* - उपवन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पृथ्वी दिवस के मुख्य समारोह में (22 अप्रैल) को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।