प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार- हकीम अंसारी*

 *प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार- हकीम अंसारी*



*हमारे देश का विकास अच्छी शिक्षा के माध्यम से भूही संभव- अंसार

सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी प्रतापगढ़ गुडविल पब्लिक स्कूल में मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि बन सके क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित चाइल्डलाइन 1098 के सदस्य हकीम अंसारी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों के जीवन का आधार है। बेहतर शिक्षा ही सभी के जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। श्री अंसारी ने कहा कि हमारे देश का विकास अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही संभव है।

इसी क्रम में चाइल्डलाइन 1098 के सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव ने बच्चों के अधिकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य हैं चाइल्डलाइन 1098 बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए दिन-रात तात्पर्य रहता है।

विद्यालय के प्रबंधक- स्वतंत्र कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिया जाए ताकि हमारे विद्यालय का नाम रोशन के साथ-साथ हमारे जनपद का भी नाम रोशन हो सके। अंत में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सभी कक्षाओं के बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर ईशिता तिवारी, जयेश सोनी, भूमि जयसवाल, आशी खंडेलवाल, आशुतोष गौड़, नैतिक जैन, आदिल, अनिकेत, जुनैद, ओम, रोहित, आरुषि, दिव्यांश, लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव ने किया।

अवधेश शुक्ला, उमेश शर्मा, निशांत अंजुम, बरखा गुप्ता, रश्मि सिंह, पूनम, इशिका, संदीप पटेल, संध्या, दिव्या, रिया, आदि अध्यापकगण का सक्रिय सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ