आयुर्वेद विभाग सीकर के श्रीमान उपनिदेशक डॉ कैलाश चंद्र शर्मा पाटोदा ने शीघ्रता पूर्वक बजट आवंटित कर रसायनशाला अजमेर से मेले शिविर में व्यवस्था करने के लिए युद्ध स्तर पर दवाइयों की व्यवस्था की गई, तथा शिविर अधिकारियों को आदेशित किया गया कि मेले में आए हुए यात्रियों की स्वास्थ्य रक्षा, चिकित्सा, सेवा भाव ,रखते हुए, चिकित्सा सेवा करने के निर्देश जारी किए , और बताया कि इसी में देवी की आराधना, दुर्गा की प्रसन्नता, तथा आशीर्वाद प्राप्ति होती है।
शाकंभरी मेला शिविर में शिविर प्रभारी डॉ राम अवतार शर्मा ने अलग-अलग समय पर कर्मचारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई तथा औषधि वितरण की सुंदर व्यवस्था की गई। शिविर में स्वास्थ्य ,चिकित्सा सेवाएं लेने के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी भक्तगण आ रहे हैं। शाकंभरी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में आज तक लगभग 200 रोगियों ने स्वास्थ्य निरीक्षण , परामर्श तथा सेवाएं ली इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी हरदास का बास, डॉ रामनिवास जी मीणा फतेहपुरा, कंपाउंडर श्री अमर चंद जी यादव किशनपुरा, श्री दिनेश कुमार पारीक श्यामपुरा, श्री रामलाल गुर्जर परिचारक पलासरा, द्वारा सेवा दी जा रही है।