पाली। रानी उपखंड मुख्यालय के पास ईटन्दरा चारणान में गोद भराई की रस्म और एमसीएचएम दिवस मनाया गया। गुरुवार दिनांक 7 अप्रैल 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल इटन्दरा मेडतियांन, एएनएम सुनीता ने गोद भराई की रस्म को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और 7 महिलाओं और 15 बच्चो के टीकाकरण किया। इस मौके पर आशा पिस्ता, कार्यकर्ता वीना, रेखा और कांता उपस्थित थे।
गोद भराई की रस्म और एमसीएचएम दिवस मनाया
गोद भराई की रस्म और एमसीएचएम दिवस मनाया