कुशलगढ़ वर्षीतप के तपस्वी बहनों का वरघोड़ा बैंड बाजों के साथ नगर में निकाला गयाजहां जगह-जगह तपस्वि का बहूमान किया गया*
*कुशलगढ़  वर्षीतप के तपस्वी बहनों का वरघोड़ा बैंड बाजों के साथ नगर में निकाला गयाजहां जगह-जगह तपस्वि का बहूमान किया गया*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
जैन श्राविका *ललिता पत्नी महेंद्र कुमार नाहटा रीमा पत्नी मुकेश कुमार नाहटा* का वर्षीतप तपस्या पूर्णता होने वाली है परिवार द्वारा *नाहटा भवन* से तपस्वी बहनों का एक वरघोड़ा …निकाला जो नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया जहां जगह-जगह तपस्वी बहनों का बहूमान किया गया और घोड़े में सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए थे जहां जगह-जगह भक्ति गीतों के साथ नाच गान करती हुई महिलाएं युवतियां युवा चल रहे थे केसरिया नाथ मंदिर पहुंचे जहां देव दर्शन के पश्चात पुनः बरगोड़ा नवकार गार्डन पहुंचा जहां भगवान समारोह के साथ स्वर्ण सीडी आरोहण मैं *लीला देवी पत्नी रतनलाल नाहटा के प्रपौत्र अमम नाहटा* केसरिया उत्सव मनाया गया
मूर्तिपूजक संघ के *अध्यक्ष कमलेश कावड़िया* ने बताया कि वर्ष भर तक किए 
  
जाने वाला वर्षी तप जो कठोर तपस्या है ने बताया कि प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव परमात्मा को दीक्षा अंगीकार करने के बाद लाभांतराय कर्म का उदय होने से 400 दिन तक उन्होंने निर्दोष भिक्षक की प्राप्ति नहीं हुई थी इस कारण उन्हें दीक्षा दिन से 400 निर्जल उपवास किए थे पुस्तक की स्मृति में यह वर्ष तक किया जाता है भगवान ऋषभदेव ने 400 उपवास एक साथ किए थे

स्थानकवासी *श्री संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खबरिया* ने बताया कि वर्षी तप 
 ललिता रीमा तपस्या की इनकेतप के हम सराहना करते हैं कहां की है कठोर तक है जहां 13 महीने तक निर्जल उपवास किए जाते हैं राजल बेन श्रीमार शहीत नगर की पांच बहने यह तप कर रही है
इस अवसर पर, सब की अनुमोदना की


 *विधायक जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष रमिला खड़िया पूर्वसंसदीय सचिव भीमा भाई डामोर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* सहित जनप्रतिनिधि तपस्वी बहनों के बारे में कहा कि यह कठोर तपस्या है जो मोक्ष मार्ग की ओर ले जाती है किंतु तप आराधना से व्यक्ति का जीवन निर्मल होता हैके
वर्ग घोड़े में जैन अजेन सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान दुबई से ही लोग तपस्यि के वरघोड़ा में सम्मिलित हुए
टिप्पणियाँ