शिविर लगाकर भी जरूरत मन्दो के लिए MBA ब्लड बैंक को रक्तदान किया

 आज 12 अप्रैल: कोटा ब्लड बैंक #सोसाइटी कोटा द्वारा SDP डोनर व #रक्तदाता सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि गण श्री मान #रविन्द्र #त्यागी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोटा व श्री मान राजेश बिरला अध्यक्ष नागरिक सहकारी समिति व सवर्ण समाज द्वारा #जय_हिन्द_क्रांति_सेवा_मिशन_राष्ट्रीय_संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान श्री मान #देवप्रकाश_मीणा साहब ने भी अपने जीवन में 74 बार A निगेटिव रक्तदान किया है ओर संगठन द्वारा शिविर लगाकर भी जरूरत मन्दो के लिए MBA ब्लड बैंक को रक्तदान किया


है।ओर 11 A निगेटिव SDP डोनेट करने पर मुख्य अतिथि महोदयो द्वारा श्री मान देवप्रकाश मीणा को प्रस्तुति सम्मान पत्र भेंट करते हुए सम्मान किया ओर #मानव_कल्याण के लिए समर्पित होकर अपना #महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए #सराहना की 

कार्यक्रम में साथ मे श्री मान नरेश डागर जिला अध्यक्ष कोटा उत्तर कोटा

         

टिप्पणियाँ