कुशलगढ़ राम मंदिर निर्माण समिति कुशलगढ़ की बैठक में मंदिर निर्माण राम कथा आयोजन के पूर्व 1000 कलश यात्रा का लक्ष्य के साथ रामकथा सफल बनाने के लियूए प्रभारियों को दायित्व सौंपा

 *कुशलगढ़ राम मंदिर निर्माण समिति कुशलगढ़ की बैठक में मंदिर निर्माण राम कथा आयोजन के पूर्व 1000 कलश यात्रा का लक्ष्य के साथ रामकथा सफल बनाने के लियूए प्रभारियों को दायित्व सौंपा



*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

*कुशलगढ़ नगर प्राचीन राम मंदिर 140 वर्ष पूर्व राजा रंजीत सिंह राठौड़* द्वारा बनाए गए राम सीता लक्ष्मण मंदिर वर्तमान में देवस्थान विभाग के अधीन

 देवस्थान विभाग ने कभी सुध नहीं ली मंदिर कई हिस्सों से जर्जर हो गया जहां मंदिर के भवन निर्माण के लिए पूर्व में मीटिंग आयोजित हुई थी जहां निर्मित मंदिर निर्माण के निर्णय लिए गए

   आज राम मंदिर निर्माण समिति के *संरक्षक कैलाश राव की मुख्य अतिथि समिति* के *अध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अग्रवाल* की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संत श्री रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में 26 मई से 3 जुलाई तक आयोजित होने वाली राम कथा नगर के गांधी चौक स्थित आयोजन को भव्य रूप देने के लिए मीटिंग में 1000 कलश यात्रा का लक्ष्य रखा गया

जहां प्रभारियों को दायित्व सौंपा गया बैठक राम मंदिर परिसर में आयोजित की गई जहांसर्व समाज के 90 प्रतिनिधियों ने भाग लिया

समिति के *संरक्षक कैलाश राव* ने बताया कि राम कथा जीवन मुक्त विषय साधक और सिद्ध सभी को इच्छित फल प्रदान करती है कथा जीवन देने वाली के साथ काशी के समान है

*अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल* ने कहा कि राम कथा शीतलता प्रदान करने वाली है ब्रह्म और भक्ति के संदेह दूर करने वाली है


*रामकथा को सफल बनाने का आह्वान* *सचिव एडवोकेट हरेंद्र पाठक* ने कहा बैठक में *नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने मंदिर निर्माण में सर्व समाज कि एक मत राय है कि मंदिर भव्य बने और इस मंदिर निर्माण में हम सब का महत्वपूर्ण योगदान हो

बैठक में सामूहिक रूप से सब 

ने रामकथा के साथ आगामी दिनों में मंदिर निर्माण के लिए सबको तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई बैठक में समिति के *उपाध्यक्ष राजकुमार प्रजापत ललित गोलेछा सुधीर स्वर्णकारभरत कुमावत राजेश राठौड़ ललित राठौड़ हेमेंद्र पंड्या तिलोत्तमा पंड्या मधुबाला राव पार्षद दीपेश पंचाल अजय निगम दिनेश मेहता कमलेश टेलर पंकज डोसी मनीष नेमा नरेश त्रिवेदी दिनेश शर्मा दिव्या पंड्या अरुण जोशी सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ