बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 210 यूनिट रक्त संग्रहण

 बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ 210 यूनिट रक्त संग्रहण


_______________________

शिविर में रक्तवीरों की रही सराहनीय भागीदारी

--------------------------------------

चला/निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुहाला में स्वर्गीय बाबूलाल सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों की सराहनीय भागीदारी रही। जिसमें 210 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।

गुहाला, डेहरा,नृसिंहपुरी नीमकाथाना क्षेत्र सहित जयपुर, झुंझुनूं जिलों तथा दिल्ली महानगर में राजकीय सेवाओं में सेवारत कार्मिकों ने भी रक्तदान शिविर पहुंचकर रक्तदान किया।

शिविर दौरान सर्वप्रथम आगंतुक रक्तवीरों सहित सीबीईओ हजारीलाल सैनी,सीएचसी चिकित्सा केन्द्र प्रभारी एवं समस्त कार्मिकों ने दिवंगत सैनी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया,समाजसेवी मुक्ति लाल सैनी पचलंगी,स्थानीय जनप्रतिनिधि शीशपाल सैनी,गोपाल सैनी,बाबूलाल चौहान, हेमाराम पालीवाल, मुकेश सैनी,चोथमल सैनी,शिक्षाविद हरलाल सैनी,रमाकांत शर्मा, बसंतीलाल सैनी,अशोक पालीवाल, महेन्द्रसिंह कटारिया,सुरेन्द्र सैनी, तेजपाल सैनी,दुर्गाप्रसाद कुमावत,समाजसेवी मौ.इश्हाक, सीताराम,बोदूराम,नारयण,ओमप्रकाश सैनी,सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश बोरख,सुभाष सैनी,श्रवण अग्रवाल एवं महेन्द्र बोरख आदि उपस्थित रहे।

दिवंगत सैनी के पिता जगदीश प्रसाद सैनी व माता मिश्री देवी तथा परिजनों सहित जनसेवक टीम सदस्यों द्वारा

रक्तवीरों की हौंसला आफ़जाई करते हुए सभी रक्तवीरों को पुष्प माला,प्रशस्तिपत्र एवं सुंदर बैग भेंटकर सम्मानित किया गया।

रक्त संग्रहण कार्य उपरांत एस.के. हॉस्पिटल टीम व शेखावाटी हॉस्पिटल टीम सदस्यों का रक्त संग्रहण में सराहनीय कार्य के लिए परिजनों द्वारा आभार अभिनंदन किया गया।

सायंकाल 3बजे तक ब्लड यूनिट संग्रहण किटों की अनुपलब्धता के कारण लगभग 30 - 35 रक्त दाताओं का रक्तदान नहीं होने के कारण मायूस होकर घर लौटना पड़ा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र